लोक देवता देव बाबा - Dev Baba Bharatpur

यह Rpsc Rajasthan GK (Raj GK ) याद करने का सबसे आसान तरीका है इस पोस्ट से आप राजस्थान के लोक देवता देव बाबा Dev Baba Bharatpur को Step by Step आसानी से पढ़कर याद कर सकते हैं

लोक देवता देव बाबा Dev Baba Bharatpur

लोक देवता देव बाबा Dev Baba Bharatpur
लोक देवता देव बाबा Dev Baba Bharatpur

  • भरतपुर के नगला जहाज नामक स्थान पर प्रतिवर्ष भाद्रपद शुक्ल पंचमी व चैत्र शुक्ल पंचमी को दो बार यहाँ मेला आयोजित होता है ।
  • देव बाबा की बहन का नाम एलारी/ऐलादी थी ।
  • गुर्जर ग्वालो के प्रति देव बाबा के मन में गहरी श्रृंद्धा थी । देव बाबा को पशुचिकित्सा का अच्छा ज्ञान था ।
  • देव बाबा के भक्त चतुर्थी व पंचमी को चरवाहों को भोजन कराते हैं ।
  • इसे ग्वाला जीमण दावत कहा जाता है । इन्हें पशु चिकित्सा का ज्ञान था ।
  • इसी कारण पशुओं की बीमारियों का सफल इलाज तथा कष्टो के निवारण करते थे । इसी कारण ग्वाला समुदाय में ग्वालों के पालनहार कष्ट निवारक देवता आदि नामों से प्रसिद्ध है ।
  • देवबाबा ने अपनी मृत्यु के बाद अपनी बहन 'एलादी' को भात पहनाया था ।
  • देव बाबा की सवारी (वाहन) भैंसा (पाडा) होता है । इसमें उनके हाथ में झाड व दूसरे हाथ में लाठी लिए सवार प्रतिमा होती है ।
  • इनका स्थान नीम के पेड़ के नीचे स्थित होता है ।
  • इनका मुख्य स्थल नगला (भरतपुर) में है ।
  • ग्वाला जीमण पूर्वी राजस्थान में पशुपालकों द्वारा बाल ग्वालों को दी जाने वाली दावत ।
  • देव बाबा ग्वालों के लोकदेवता है ।
अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों को जरूर शेयर करना

Read also 

  1. लोक देवता तेजाजी का इतिहास | Lok Devta Tejaji Maharaj
  2. राजस्थान के लोक देवता गोगाजी | Goga Medi Rajasthan
  3. राजस्थान के लोक देवता गोगाजी | Goga Medi Rajasthan
  4. लोक देवता पाबूजी महाराज
  5. लोक देवता देवनारायण जी
  6. राजस्थान के लोक देवता हड़बूजी 
  7. लोक देवता मेहाजी

Post a Comment

0 Comments

close