Ganeswar Sabhyata - गणेश्वर सभ्यता की विशेषता

गणेश्वर सभ्यता सीकर के नीम का थाना क्षेत्र में रैवासा गांव की खंडेला पहाडियों में स्थित है । गणेश्वर सभ्यता कांतली/कांटली/मौसमी नदी के किनारे विकसित हुई । ( पटवार-2011 , राज पुलिस-2014 )

Ganeswar Sabhyata - गणेश्वर सभ्यता की विशेषता

rajasthan ki sabhyata
Ganeswar Sabhyata - गणेश्वर सभ्यता की विशेषता

  • गणेश्वर सभ्यता की खोज 1972 ई. में राजस्थान विश्वविद्यालय के पुरातत्व विभाग के प्रोफेसर रतन चंद्र अग्रवाल ने की व 1977-78 ई. में इसका उत्खनन रतन चंद्र अग्रवाल व विजय कुमार ने की
  • गणेश्वर सभ्यता का कालक्रम 3000 ई. पू. से 2800 ई. पू. के आसपास माना जाता है ।
  • भारत में ताम्रयुगीन सभ्यता की उत्पत्ति तथा ताम्रयुगीन सभ्यताओं का विकास और प्रसार इसी सभ्यता से माना जाता है ।
  • गणेश्वर सभ्यता को ताम्रयुगीन सभ्यता की जननी कहा जाता है । ( PTI ग्रेड द्वितीय-2012 )
  • गणेश्वर सभ्यता के उत्खनन के दौरान मिली दोहरी पेंचदार शिरेवाली ताम्र पिन इसकी प्रमुख विशेषता है, जो मध्य एशिया के विभिन्न सभ्यताओं से भी प्राप्त हुई है । ऐसा अनुमान है कि गणेश्वर से ही दोहरी पेचदार शिरेवाली ताम्र पिन का निर्यात इन स्थलों पर किया जाता था । गणेश्वर सभ्यता से छ: प्रकार के मृदभाण्ड की जानकारी मिलती. है, ये मृदभाण्ड संग्रहण के मर्तबान, कलश तसले प्याले हांडी तथा मिट्टी के छलेदार बर्तन प्राप्त हुए है, जिसे कपि मृदभाण्ड / कपिषवर्णी मृदपात्र कहते है ।
  • इस सभ्यता के निवासी मासाहारी थे ।
  • यहाँ पर मछली पकडने का कांटा मिला है ।
  • गणेश्वर सभ्यता से ताँबे के फरसे व बाणाग्र आदि मिले है । गणेश्वर सभ्यता के लोग संभवत: ताँबा खैतडी व अलवर की खो-दरीबा खान से प्राप्त करते थे ।

Read Also


Post a Comment

2 Comments

close