राजस्थान की झीलें एवं बाँध Question Answer

राजस्थान की झीलें एवं बाँध

1.बाँकली बाँध (जालौर जिले में) किस नदी पर बनाया गया है ?

(1) खारी

(2) जवाई

(3) बाण्डी

(4) सूकड़ी (4)

व्याख्या-यह बाँध ग्राम बाँकली (जालौर) के पास बनाया गया है।   


             

2.उदयपुर राजपरिवार के राजमहल (सिटी पैलेस) किस झील के किनारे स्थित हैं?

(1) ढेबर झील

(2) फतेहसागर झील

(3) उदयसागर झील

(4) पिछोला झील (4)

3. किशोर सागर तालाब किस शहर में स्थित है?

(1) कोटा

(2) उदयपुर

(3) डीग

(4) भीलवाड़ा (1)

4.निम्न में चित्तौड़ जिले में स्थित बाँध है

(1) गैब सागर

(2) भीम सागर

(3) बिलास

(4) गुढ़ा बाँध (2)

5. निम्न में से कौनसी लवणीय (खारे पानी की) झील नहीं है?

(1) डीडवाना

(2) कोलायत

(3) पचपद्रा

(4) कावोद (2)

6.राजस्थान की लवणीय जल वाली झील है

(1) अना सागर

(2) पिछोला

(3) सांभर

(4) फतहसागर(3)

7. गढ़सीसर सरोवर कहाँ स्थित है?

(1) माउण्ट आबू

(2) उदयपुर

(3) जैसलमेर

(4) बीकानेर (3)

व्याख्या-जैसलमेर के गढ़सीसर तालाब का निर्माता राख गढ़सी सिंह था। इस तालाब के निर्माण में टीलो नामक महिला का विशेष योगदान है।

8.मुहाने से उद्गम की ओर चम्बल नदी पर स्थित बॉंधों का सही क्रम है-

(1) गाँधी सागर- राणा प्रताप सागर - जवाहर सागर

(2) जवाहर सागर- राणा प्रताप सागर- गाँधी सागर

(3) गाँधी सागर- जवाहर सागर- राणा प्रताप सागर

(4) राणा प्रताप सागर-गाँधी सागर- जवाहर सागर (2)

9. अजमेर की आनासागर झील में किस नदी का पानी आता है?

(1) बांडी

(2) बेड़च

(3) साबी

(4) काँकनी (1)

10.राजस्थान की किस प्रसिद्ध झील पर नटनी का चबूतरा' निर्मित है?

(1) जयसमंद

(2) पिछोला

(3) नक्की झील

(4) सांभर (2)

11.राजस्थान में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील है

(1) जयसमंद झील (उदयपुर)

(2) राजसमंद झील (राजसमंद)

(3) पिछोला झील (उदयपुर)

(4) आनासागर झील (अजमेर) (1)

12.राजस्थान की प्राचीन प्राकृतिक झील है

(1) फतहसागर झील

(2) पुष्कर झील

(3) कायलाना झील

(4) पिछोला झील(2)

13.निम्न में से असंगत युग्म कौनसा है?

(1) कावोद झील - जैसलमेर

(2) सिलिसेढ़-अलवर

(3) अनूप सागर- जोधपुर

(4) गैब सागर-डूंगरपुर (3)

व्याख्या- अनूपसागर झील बीकानेर में स्थित है।

14.पुष्कर झील पर हर वर्ष मेला कब भरता है?

(1) कार्तिक अमावस्या

(2) कार्तिम पूर्णिमा

(3) माघ पूर्णिमा

(4) आश्विन पूर्णिमा (2)

15.निम्न में से कौनसा बाँध/तालाब अजमेर जिले में स्थित है?

(1) गूँदोलाव तालाब

(2) बूढ़ा पुष्कर सभी

(3) नारायण सागर

(4) उक्त सभी(4)

16.छतरविलास तालाब कहाँ स्थित है?

(1) कोटा

(2) बूँदी

(3) झालावाड़

(4)बांरा (1)

17.सावन-भादों बाँध निम्न में से किस जिले में है?

(1) झालावाड़

(2) भरतपुर

(3) उदयपुर

(4) कोटा(4)

व्याख्या- यह कोटा जिले के सांगोद कस्बे में है।

18. बाँध व सम्बन्धित जिले का कौनसा युग्म असंगत है?

(1) पार्वती बाँध - धौलपुर

(2) कानोता बाँध दौसा

(3) उम्मेदसागर - जोधपुर

(4) पाँचना – करौली(2)

व्याख्या- कानोता बाँध जयपुर जिले में ढूँढ नदी पर बनाया गया है।

19. झीलों व स्थान का कौनसा युग्म सही सुमेलित नहीं है?

(1) बालसमंद जोधपुर

(2) तालछापर - चुरू

(3) छापरवाड़ा- पाली

(4) नंदसमंद - राजसमंद (3)

व्याख्या- छापरवाड़ा बाँध जयपुर जिले में है।

20.निम्न में से कौनसी खारे पानी की झील नहीं है?

(1) साँभर (जयपुर)

(2) लूणकरणसर (बीकानेर)

(3) कायलाना (जोधपुर)

(4) पचपदरा (बाड़मेर) (3)

21.बुझ झील कहाँ स्थित है ?

(1) धौलपुर

(2) जालौर

(3) जैसलमेर

(4) उदयपुर (3)

22. निम्न में से बीकानेर से किसका संबंध नहीं है?

(1) कोलायत

(2) अनूप सागर

(3) गजनेर-सूर सागर

(4) गैब सागर(4)

व्याख्या- गैबसागर झील डूंगरपुर जिले में है।

23. निम्न में से कौनसी झील सिरोही जिले में है ?

(1) बुझ झील

(2) गैब सागर

(3) नक्की झील

(4) सूर सागर(3)

व्याख्या- नक्की झील प्रसिद्ध पर्यटन स्थल माउण्ट आबू में है।

24.विश्व में दूसरी व एशिया में सबसे बड़ी ताजे मीठे पानी की कृत्रिम झील जयसमंद किस जिले में है?

(1) जयपुर

(2) जोधपुर

(3) उदयपुर

(4) कोटा (3)

25. कौनसा जोड़ा गलत है?

(1) चिलका झील- उड़ीसा

(2) पचपद्रा - बालोतरा

(3) लूणकरणसर झील - कुचामन

(4) साँभर लेक – जयपुर (3)

व्याख्या- लूनकरणसर झील बीकानेर जिले के लूनकरणसर कस्बे में है।

26. निम्न में से कौनसी झील खारे पानी की है?

(1) बरेठा बाँध

(2) राजसमंद

(3) लूणकरणसर

(4) बालसमंद (3)

27. वह झील कौनसी है, जिसके एक ओर प्रसिद्ध टॉड रॉक (Tod Rock) है?

(1) कोलायत झील (बीकानेर)

(2) उदयसागर झील (उदयपुर)

(3) नक्की झील (माउंट आबू)

(4) राजसमंद झील (राजसमंद)(3)

28.उदयपुर स्थित पिछोला झील का निर्माण किस शासक के काल में हुआ था?

(1) महाराणा कुंभा

(2) महाराणा मोकल

(3) महाराणा उदयसिंह

(4) महाराणा लाखा (4)

व्याख्या- पिछोला झोल का निर्माण महाराणा लाखा के समय एक बंजारे ने करवाया था।

29.राजस्थान को खारे पानी की झीलें किस महासागर का अवशेष मानी जाती हैं ?

(1) अरब सागर

(2) हिन्द महासागर

(3) टेथिस सागर

(4) प्रशान्त महासागर (3)

30.राजस्थान को मीठे पानी की झील कौनसी है ?

(1) सांभर

(2) जयसमन्द

(3) डीडवाना

(4) पचपदरा (2)

व्याख्या- यह झील उदयपुर जिले में स्थित है जो ताजे मीठे पानी की भारत सबसे बड़ी झील मानी जाती है।

31. पिछोला झील किस जिले में है?

(1) अजमेर

(2) कोटा

(3) उदयपुर

(4) जयपुर (3)

32.नवलखा झील किस जिले में स्थित है ?

(1) कोटा

(2) बूँदी

(3) झालावाड़

(4) सिरोही (2)

33. छापरवाड़ा बाँध का संबंध जयपुर से है, तो ताल छापर झील का संबंध किस जिले से है?

(1) चुरू

(2) झुंझुनूँ

(3) टोंक

(4) पाली (1)

व्याख्या- ताल-छापर झील के आस-पास काले हिरणों के लिए प्रसिद्ध ताल छापर अभयारण्य भी स्थित है।

34.राजस्थान में खारे पानी की सर्वाधिक झीलें किस जिले में है?

(1) जयपुर

(2) जोधपुर

(3) नागौर

(4) बाड़मेर (3)

35. निम्न में से किसका संबंध दौसा से है?

(1) माधोसागर बाँध

 (2) रामगढ़ बाँध

(3) नवलसागर बाँध

(4) मानसागर बाँध (1)

व्याख्या- रामगढ़ बाँध मानसागर बाँध जयपुर में है तथा नवल सागर बाँध बूँदी जिले में है।

36.भारत में खारे पानी की दूसरी सबसे बड़ी झील साँभर झोल किस जिले में अवस्थित है?

(1) जोधपुर

(2) अजमेर

(3) बाड़मेर

(4) जयपुर (4)

व्याख्या- इस झील के पश्चिम भाग में नागौर जिला है।

37.आख्यानों के अनुसार किस झोल का निर्माण देवताओं द्वारा अपने नाखूनों से खोदकर किया गया था?

(1) नक्की झील

(2) पुष्कर झोल

(3) कोलायत झील

(4) बालसमंद झील (1)

38.किस झील के किनारे सम्राट जहांगीर ने दौलत बाग तथा शाहजहाँ ने बारहदरों का निर्माण करवाया था?

(1) फॉयसागर झील

(2) आनासागर झोल

(3) जयसमंद झोल

(4) सिलीसेढ़ झील (2)

व्याख्या- अजमेर शहर में चौहान शासक अर्णोराज द्वारा निर्मित आनासागर झील पर जहाँगीर ने दौलतबाग व शाहज ने बारहदरी का निर्माण करवाया था।

39. राजस्थान की निम्न में से कौनसी झील मीठे पानी की नहीं है?

( 1) सिलीसेढ़

(2) फॉयसागर

(3) जयसमंद

 (4) पचपद्रा (4)

व्याख्या- पचपद्रा बालोतरा (बाड़मेर) में स्थित खारे पानी की झील है।

40.निम्न में से कौनसी खारे पानी की झील नागौर जिले में नहीं है?

(1) डीडवाना

(2) कुचामन

(3) डेगाना

(4) पचपद्रा (4)

व्याख्या- पचपद्रा झील बालोतरा (बाड़मेर) में स्थित है।

41.जयसमंद झील का अन्य नाम (पूर्व नाम) क्या है?

(1) माड

(2) कोठी

(3) ढेबर

(4) ढूँढ (3)

व्याख्या- जेयसमन्द झील का निर्माण उदयपुर महाराणा जससिंह द्वारा गोमती नदी पर 1887-91 . में बाँध बनाकर किया गया।

42.जैसलमेर में स्थित खारे पानी की झील कौनसी है?

(1) पचपदरा

(2) लूणकरणसर

(3) कावोद

(4) इनमें से कोई नहीं ( 3 )

43. निम्न में से कौनसी झील अलवर में स्थित है?

(1) सिलीसेढ़

(2) कायलाना

(3) राजसमन्द

(4) बालसमन्द(1)

44.राजस्थान की सबसे पवित्रं झील कौनसी है?

(1) कोलायत

(2) सिलीसेढ़

(3) नक्की

(4) पुष्कर(4)

45. सांभर झील का निर्माता कौन था?

(1) नरदेव

(2) वासुदेव

(3) विग्रहराज

(4) अर्णोराज (2)

46.मरुस्थल में 'बुझ झील' का निर्माण किस नदी पर हुआ?

(1) काँतली

(2) घग्घर

(3) काँकनी

(4) लूनी(3)

47. राजसमंद झील का उत्तरी भाग किस नाम से विख्यात है? [

(1) नौ चौकी पाल

(2) सात चौकी पाल

(3) चक्री

(4) उत्तरी चौकी पाल (1)

व्याख्या- राजसमन्द झील के उत्तरी भाग को नौ चौकी पा कहते हैं। यहीं पर 25 शिलालेखों पर राजसिंह प्रशस्ति उत्की है। इसमें मेवाड? का इतिहास (संस्कृत में) लिखा है।

48.नेहरू गार्डन किस झील में स्थित है?

(1) फतेहसागर

(2) बालसमन्द

(3) पिछोला

(4) नक्की (1)

49. नागौरी निम्न प्रदेश में स्थित नमक की झीलें कौनसी हैं?

(1) पचपदरा, डेगाना

(2) कोलायत, कुचामन

(3) साँभर, कुचामन, डीडवाना

(4) पचपदरा, कोलायत(3)

50. राजस्थान की किस झील में सौर वेधशाला स्थित है ?

(1) फतेहसागर झील (उदयपुर)

(2) साँभर झील (जयपुर)

(3) जयसमंद झील (उदयपुर)

(4) राजसमंद झील (राजसमंद(1)

51. सांभर झील से भारत के कुल. नमक उत्पादन का लगभग कितने % उत्पादित होता है?

(1) 10%

(2) 15%

(3) 12.5%

(4) 8.7% (4)

52. जयसमन्द झील का निर्माण किसके द्वारा करवाया गया था?

(1) महाराणा कुंभा

(2) महाराणा उदयसिंह

(3) महाराणा जयसिंह

(4) महाराणा राजसिंह प्रथम (3)

 

53.राज्य की सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित झील कौनसी है ?

(1) नक्की झील

(2) उदयसागर

(3) सिलीसेढ़

(4) पुष्कर झील (1)

54.आनासागर झील का निर्माण किसके द्वारा करवाया गया ?

(1) विग्रहराज-चतुर्थ

(2) अजयराज

(3) अरणोराज

(4) पृथ्वीराज द्वितीय (3)

55.राजस्थान को किस झील का तला समुद्र तल से नीचा है?

(1) आनासागर

(2) फतहसागर

(3) जयसमंद

(4) सांभर (4)

56.मेवाड़ के इतिहास को समेटे एक महत्त्वपूर्ण प्रशस्ति किस झील के किनारे स्थापित की गई थी?

(1) नक्की झील

(2) राजसमंद

(3) जयसमन्द

(4) पिछोला (2)

57. जगमंदिर एवं जगनिवास महल किस झील में स्थित हैं?

(1)फतेहसागर

(2) उदयसागर

(3)जयसमंद

(4) जयसमंद (4)

व्याख्या- यह झील उदयपुर में स्थित है जिसका निर्माण राजा लाखा के समय हुआ था।

58.प्रतिहार शासक बालक राव द्वारा निर्मित करवाई गई झील कौनसी है ?

(1) कोलायत

(2) बालसमंद

(3) कायलाना

(4) उम्मेदसागर(2)

व्याख्या- बालसमन्द झोल का निर्माण सन् 1159 . में प्रतिहार शासक बालक राव ने जोधपुर में कराया था।

59.जयसमंद झील का निर्माण किस नदी पर करवाया गया?

(1) सोम

(2) जाखम

(3) गोमती

(4) मानसी (3)

व्याख्या- जयसमन्द झील का निर्माण उदयपुर महाराणा जयसिंह ने गोमती नदी पर बाँध बनाकर किया था।

60. जयसमंद झील पर 7 छोटे-बड़े टापू हैं। सबसे बड़े टापू का क्या नाम है ?

(1) बाबा का भागड़ा

(2) प्यारी

(3) ढेबरू

(4) भीलू (1)

61 किस झील की आधारशिला ड्यूक ऑफ कनाट द्वारा रखी गयी थी?

(1) सिलीसेढ़

(2) बालसमंद

(3) फॉयसागर

(4) फतहसागर (4)

62.पन्नालाल शाह द्वारा निर्मित्त कराया गया पन्नालाल शाह तालाब कहाँ स्थित है?

(1) जालौर

(2) खेतड़ी (झुंझुनूँ)

(3) दौसा

(4) पाली (2)

63.जैसलमेर स्थित गजरूप सागर झील का निर्माण किसने करवाया था?

(1) महारावल गजसिंह

(2) रानी रूप कैवर

(3) केसरीसिंह

(4) महारावल रणजीगजसिं (3)

64. अजीत सागर झील कहाँ स्थित है?

(1) झालावाड़

(2) झुन्झुनूं

(3) बीकानेर

(4) जैसलमेर (2)

65. 25 शिलाओं पर उत्कीर्ण संसार की सबसे बड़ी प्रशस्ति राजस्थान की किस झील के किनारे स्थित है ?

(1) आनासागर

(2) गैब सागर

(3) राजसमंद

(4) मानसरोवर (3)

66.राजस्थान की किस झील में नमक बनाने का कार्य केंद्र सरकार द्वारा किया जाता है ?

(1) पचपदरा

(2) डीडवाना

(3) साँभर

(4) लूणकरणसर (3)

67.गैब सागर झील किस जिले में स्थित है ?

(1) टोंक

(2) उदयपुर

(3) अजमेर

(4) डूंगरपुर (4)

68. राज्य में खारे पानी की झीलों की संख्या कितनी है?

(1) 5

(2) 9

(3) 7

(4) 11 (2)

69.राजस्थान की वह झील कौनसी है, जहाँ सर्दियों में राजहंस (फ्लेमिंगोज) बड़ी संख्या में आते हैं ?

(1) सांभर

(2) राजसमंद

(3) जयसमंद

(4) डीडवाना (1)

70. मेवाड़ के किस शासक ने गोमती नदी का पानी रोककर राजसमंद झील का निर्माण करवाया था?

(1) महाराणा जयसिंह

(2) महाराणा राजसिंह

(3) महाराणा उदयसिंह

(4) महाराणा अमरसिंह (2)

व्याख्या-महाराणा राजसिंह ने 1662 . में अकाल राहत कार्यों के तहत् इस झील का निर्माण प्रारंभ करवाया था तथा 1676 . में इसका उद्घाटन किया गया।

71. राजस्थान की सबसे बड़ी खारी झील कौनसी है ?

(1) लूणकरणसर

(2) पचपदरा

(3) डीवाना

(4) डीडवाना (4)

72.जोधपुर जिले का सबसे बड़ा बाँध कौनसा है?

(1) कायलाना

(2) उम्मेद सागर

(3) जसवंत सागर

(4) प्रताप सागर (3)

व्याख्या- यह बाँध बिलाड़ा कस्बे के पास स्थित है। इसमें लूनी नदी का पानी आता है। इसे पिचियाक बाँध के नाम से भी जाना जाता है।

73. जयसमंमद झील के सात टापुओं में से सबसे छोटे टापू का नाम क्या है?

(1) बाबा का भगड़ा

(2) भीलू

(3) ढेबरू

(4) प्यारी (4)

74.जिगजैग बाँध किस जिले में स्थित है ?

(1) बूँदी

(2) कोटा

(3) झालावाड़

(4) बाराँ (1)

75.सीकर जिले में स्थित झील कौनसी है ?

(1) नवलखा झील

(2) पीथमपुरी झील

(3) मेहद झील

(4) मानसी झील (2)

76. 'परचा बावड़ी' किस स्थान पर स्थित है ?

(1) सिरोही

(2) पाली

(3) रामदेवरा

(4) बाड़मेर (3)

77.'कनक सागर' के नाम से कौनसी झील प्रसिद्ध है?

(1) मानसरोवर झील

(2) कोलायत झील

(3) दुगारी झील

(4) फॉयसागर झील (3)

78. अंग्रेज इंजीनियर फॉय के निर्देशन में बनी झील कौनसी है?

(1) फतेहसागर झील

(2) फॉयसागर झील

(3) स्वरूपसागर झील

(4) पीथमपुरी झील (2)

79.जोधपुर में गुलाब सागर का निर्माण किसने करवाया?

(1) महाराजा विजयसिंह

(2) महाराजा उमविजयसिंह

(3) महाराजा मानसिंह

(4) महाराजा जसवंतसिंह 1

80.बूँदी की फूलसागर झील का निर्माण किसने करवाया था?

(1) रानी फूलकुँवर

(2) रानी नयनलता

(3) रानी नातावन

(4) रानी फूललता (4)

81.'आइलैण्ड रिसोर्ट' नामक होटल किस झील पर बनाया गया है?

(1) पिछोला झील

(2) नक्की झील

(3) जयसमन्द झील

(4) माधोसागर झील(3)

82. उदयपुर जिले में निम्न में से कौनसा बाँध स्थित नहीं है?

(1) अजीत सागर

(2) उदय सागर

(3) स्वरूप सागर

(4) सोम कागदर (1)

व्याख्या- अजीत सागर बाँध झुंझुनूं जिले में स्थित है।

83. निम्न में से कौन सी झील मीठे पानी की झील है ?

(1) कुचामन झील

(2) सरदारसमंद

(3) फलौदी झील

(4) कावोद झील (2)

व्याख्या- सरदारसमंद बाँध पाली में है।

84. मानसागर झील कहाँ स्थित है?

(1) स. माधोपुर

(2) जयपुर शहर

(3) अलवर शहर

(4) उदयपुर शहर (2)

85.झील व संबंधित जिले का कौनसा युग्म असंगत है?

(1) बाँकली बाँध - जालौर

(2) अमरसागर - जैसलमेर

(3) मोतीसागर बाँध - जयपुर

(4) बिलास- बाँरा (3)

व्याख्या- मोतीसागर बाँध टोंक जिले में स्थित है।

Post a Comment

2 Comments

close