राजस्थान के प्रमुख कुएं व तालाब | Rajasthan ke Kuye or Talab

जल जीवन है, इसे सबकों उपलब्ध करवाना पुण्य का काम समझा जाता है । इसके लिए समृद्ध वर्ग और कई बार साधारण वित्त के लोग भी कुएं/तालाब एवं बावडियां खुदवाते हैं ।

राजस्थान के प्रमुख कुएं व तालाब | Rajasthan ke Kuye or Talab

कुएं - यह एक गहरा गड्डा होता है, जिसकी दीवार ईट तथा पत्थरों से बना दी जाती है । मुण्डेर पर ऊँची दीवार होती है, जिससे कोई बाहरी वस्तु, जानवर, बच्चे कुएं में न जा गिरें । राजस्थान के शेखावटी क्षेत्र में बड़े गहरे कुएं बनते है और रहट की सहायता से पानी निकाला जाता है ।बाणभट्ट ने 'हर्षचरित्र' में रहट का वर्णन किया है ।

झुंझुनू जिले में कुंओं की संख्या 40 हजार है ।  कुंओं की खुदाई से पूर्व सूंघों की सहायता ली जाती थी, जो सूंघकर बताते थे कि पानी मीठा है या खारा । इसी कर्म के आधार पर खूंघा जाति बनी ।

तालाब - इसमें मुख्यत: पानी इइकट्ठा रहता है । इसके चारों और घाट बना होता है, जिस पर सीढियां और चबूतरे बनाये जाते है जहां बैठकर लोग स्नान करते है तथा कपडे धोते हैं ।
राजस्थान के प्रमुख कुएं व तालाब | Rajasthan ke Kuye or Talab
राजस्थान के प्रमुख कुएं व तालाब | Rajasthan ke Kuye or Talab

बीकानेर के प्रमुख कुएं व तालाब

  • रामसर कुंआं बीकानेर
  • करणी सागर कुआं बीकानेर

जैसलमेर के कुएं व तालाब

  • जैसलू कुंआं जैसलमेर
  • चन्दन नलकूप जैसलमेर

उदयपुर के कुएं व तालाब

  • बागोलिया तालाब उदयपुर
  • दूध तलाई तालाब उदयपुर
  • गंगोद भेद कुण्ड आहड ( उदयपुर )

 चित्तौड़गढ के कुएं व तालाब

  • भीमलत कुण्ड चित्तौड़ दुर्ग में 
  • रामकुण्ड चित्तौड़ दुर्ग में
  • चित्रांग मोरी तालाब चित्तौड़गढ
  • गौमुख कुण्ड चित्तौड़गढ
  • मुरालिया तालाब चित्तौड़गढ 
  • सूर्य कुण्ड चित्तौड़गढ 

भीलवाड़ा के कुएं व तालाब

  • मेनाल कुआं मेनाल (भीलवाड़ा) 
  • सरेरी तालाब भीलवाड़ा
  • खारी तालाब भीलवाड़ा

बारां के कुएं व तालाब

  • कुण्ड खोह पानी का चश्मा बारां
  • नवलख तालाब बारां
  • माला की तलाई बारां

सवाई माधोपुर के कुएं व तालाब

  • रानीहाड़ तालाब रणथम्भौर (सवाई माधोपुर) 
  • पद्मतला तालाब  रणथम्भौर (सवाई माधोपुर) 
  • सुख तालाब रणथम्भौर (सवाईमाधोपुर) 
  • काला तालाब  रणथम्भौर (सवाईमाधोपुर) 
  • जंगली तालाब रणथम्भौर (सवाईमाधोपुर)

धौलपुर के कुएं व तालाब

  • तालाबशाही धौलपुर
  • मचकुण्ड धौलपुर

अलवर के कुएं व तालाब

  • नारायणी माता कुण्ड अलवर
  • तालवृक्ष कुण्ड अलवर 

झुंझुनूं के कुएं व तालाब

  • बिड़ी भांड का कूआं झुंझुनूं
  • बिरदीचन्द कुआं झुंझुनूं
  • समस्त तालाब झुंझुनूं
  • अजीत सागर तालाब खेतडी ( झुंझुनूं)
  • पन्नालाल शाह का तालाब खेतडी ( झुंझुनूं) 
  • पोद्यार कुआं चिड़ावा (झुंझुनू) 

चूरू  के कुएं व तालाब

  • सेठानी का जोहड़ा चूरू 
  • पथराला जोहड़ा चूरू 
  • प्रार्थना/पीथाणा जोहडा चूरू

नागौर के कुएं व तालाब

  • ज्ञान तालाब मूण्डवा ( नागौर )
  • शुक्र तालाब नागौर  

जोधपुर के कुएं व तालाब

  • तिवाडी झालरां कुआं जोधपुर
  • महिला बाग झालरा जोधपुर 
  • हेमावास तालाब पाली

पाली के कुएं व तालाब

  • दांती तालाब पाली
  • मुथाना तालाब पाली

अजमेर के कुएं व तालाब

  • नाना साहब का झालरा अजमेर
  • चश्मा ए नूर अजमेर

दौसा के कुएं व तालाब

  • आलूदा का कुबाणियां कुण्ड लालसोट ( दौसा )
  • झाझोरामपुरा का कुण्ड बसवा ( दौसा )

बूंदी के कुएं व तालाब

  • धाय का कुण्ड नानकपुरिया बूंदी
  • नागर-सागर कुण्ड बूंदी
  • सुन्दाधारत तालाब बूंदी .
  • जैतसागर तालाब बूंदी
  • फूलसागर तालाब बूंदी
  • कीर्ति तालाब बूंदी
  • मोरी तालाब बूंदी
  • बरड तालाब बूंदी
  • हिण्डौली तालाब बूंदी

अन्य महत्वपूर्ण कुएं व तालाब

  • मोरा कुण्ड नादौती
  • एडवर्ड सागर डूंगरपुर
  • गडरिया कुआँ भरतपुर
  • कपूर सागर आबू (सिरोही) 
  • बाटाडू का कुआं बाडमेर
दोस्तों यह Rajasthan GK (Raj GK ) Rpsc Exam ka gk याद करने का सबसे आसान तरीका है इस पोस्ट से आप राजस्थान के प्रमुख कुएं व तालाब Rajasthan ke Kuye or Talab  को Step by Step आसानी से पढ़कर याद कर सकते हैं अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों को जरूर शेयर करना

Read also

  1. राजस्थान की प्रमुख छतरियां | Rajasthan ki Chatriya in Hindi
  2. राजस्थान के प्रमुख महल | Rajasthan Palace in Hindi
  3. Rajasthan ki Pramukh Haveliya

Post a Comment

0 Comments

close