राजस्थान की स्थिति, विस्तार, आकृति व भौतिक स्वरूप

 राजस्थान की स्थिति, विस्तार, आकृति व भौतिक स्वरूप

उत्तर पश्चिमी मरुस्थलीय भाग

1.गोडवाड़ प्रदेश राजस्थान के किस वृहत् भू-आकृतिक विभाग का भाग है?

(1) पूर्वी मैदानी प्रदेश

(2) पश्चिमी शुष्क प्रदेश

(3) हाड़ौती पठार

(4) घग्घर मैदान (2)

2.संरचनात्मक दृष्टि से राजस्थान के भौतिक स्वरूप भारत के निम्नलिखित में से किन उच्चावच प्रदेशों का हिस्सा

हैं- 

(1) उत्तरी वृहत मैदान, प्रायद्वीपीय पठार

(2) उत्तरी पर्वतीय प्रदेश, उत्तरी वृहत मैदान

(3) तटीय मैदान, प्रायद्वीपीय पठार

(4) प्रायद्वीपीय पठार, उत्तरी पर्वतीय प्रदेश (1)

3.23½° उत्तरी अक्षांश तथा 70° पूर्वी देशांतर रेखाएँ राजस्थान के निम्नलिखित में से क्रमश: किन जिलों से होकर

गुजरती हैं?

(1) बाँसवाड़ा व जैसलमेर

(2) डूंगरपुर व नागौर

(3) बाँसवाड़ा व डूंगरपुर

(4) डूंगरपुर व धौलपुर (1)

4.राजस्थान के निम्न में से किस क्षेत्र में थार मरुभूमि स्थित है?

(1) दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र

(2) दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र

(3) उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र

(4) उत्तर-पूर्वी क्षेत्र (3)


5.राजस्थान के भौतिक प्रदेशों के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों का परीक्षण कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का

प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(i) राज्य के 61.11% भू-क्षेत्र में पश्चिमी रेतीले मैदान का विस्तार है।

(ii) राज्य के 9.60% भू-क्षेत्र में अरावली पर्वतीय प्रदेश का विस्तार हैं।

(iii) राज्य के 23.03% भू-क्षेत्र में पूर्वी मैदान का विस्तार है।

(iv) राज्य के 6.37% भू-क्षेत्र में दक्षिण-पूर्वी पठारी प्रदेश का विस्तार है।

1 (i). (ii) और (iii)

2.(i) और (iii)

3 (iii) और (iv)

4 केवल (i) (2)

6.पश्चिमी राजस्थान के रेतीले मैदान का कितना प्रतिशत क्षेत्र बालुकास्तूप मुक्त है-

(1) 41.5

(2) 18.6

(3) 61.11

(4) 14.7 (1)

7.राजस्थान का सुदूर उत्तरी हिस्सा किन अक्षांशों पर स्थित है?

(1) 23°3' उ. अक्षांश

(2) 23°3' द. अक्षांश

(3) 30°12' उ. अक्षांश

(4) 30°12' द. अक्षांश (3)

व्याख्या-राजस्थान का अक्षांशीय विस्तार 23°3' (दक्षिणतम छोर) से 30°12' (सुदूर उत्तरी छोर) तक है।

8.निम्न में से राज्य का कौनसा शहर 23°50' उत्तरी अक्षांश रेखा के सबसे पास स्थित है?

(1) उदयपुर

(2) डूंगरपुर

(3) प्रतापगढ़

(4)बारॉं (2)

व्याख्या - 23°50' उत्तरी अक्षांश रेखा (कर्क रेखा) के सबसे नजदीक राज्य का बाँसवाड़ा शहर है उसके बाद डूंगरपुर है।

9.लूनी नदी के उत्तर में राजस्थान की उत्तरी-पूर्वी सीमा तक आन्तरिक जल-प्रवाह का क्षेत्र क्या कहलाता है ?

(1) मेरवाड़ा प्रदेश

(2) गिरवा क्षेत्र

(3) शेखावाटी क्षेत्र

(4) बांगड़ प्रदेश (3)

व्याख्या- राजस्थान की कुछ नदियाँ स्थलीय भाग में ही विलीन हो जाती है या यहीं किसी झील में आकर समाप्त हो

जाती हैं। इनका जल समुद्र तक नहीं जा पाता। ऐसी नदियों का अपवाह क्षेत्र आन्तरिक जल प्रवाह क्षेत्र कहलाता है।

शेखावाटी क्षेत्र में आन्तरिक जल प्रवाह प्रणाली विद्यमान है।

10.निम्न में से कौनसा क्षेत्र राज्य के भौतिक प्रदेश राजस्थान बांगर (या अर्द्ध शुष्क मैदान) का उप विभाग नहीं है?

(1) गौड़वार क्षेत्र

(2) नागौरी उच्च भूमि प्रदेश

(3) घग्घर का मैदान

(4) बालुकास्तूप मुक्त प्रदेश (4)

व्याख्या-बालुका मुक्त प्रदेश पश्चिमी विशाल मरुस्थल (रेतीले शुष्क मैदान) का उपविभाग है।

11. के उत्तरी पश्चिमी मरु प्रदेश के संबंध में निम्न में से सही कथन है-

(1) यह भू-भाग रेडक्लिफ रेखा एवं 50 सेमी समवर्षा रेखा के बीच स्थित है।

(2) यह प्रदेश रेडक्लिफ रेखा से 25 सेमी समवर्षा रेखा तक विस्तृत है।

(3) यह क्षेत्र 50 सेमी सम वर्षा रेखा एवं 25 सेमी समवर्षा रेखा के मध्य स्थित है।

(4) यह प्रदेश अरावली पर्वत श्रेणी एवं 25 सेमी समवर्षा रेखा के बीच स्थित है।(1)

12.रेडक्लिफ रेखा का राज्य में विस्तार कहाँ से कहाँ तक है?

(1) हिंदुमल कोट (गंगानगर) से बाखासर (बाड़मेर)

(2) कोणा गाँव (गंगानगर) से शाहगढ़ (जालौर)

(3) हिंदुमल कोट (गंगानगर) से शाहगढ़ (गुजरात)

(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं (1)

व्याख्या- रेडक्लिफ रेखा भारत व पाकिस्तान के मध्य अन्तर्राष्ट्रीय सीमा रेखा है। यह ऊपर जम्मू-कश्मीर से लेकर

नीचे गुजरात तक जाती है। राजस्थान में यह हिंदुमलकोट (गंगानगर) से प्रारंभ होकर बाखासर (बाड़मेर) तक है।

13.पश्चिमी बालुकामुक्त मरुस्थलीय क्षेत्र (जैसलमेर-बाड़मेर का चट्टानी भाग) में किस काल की अवसादी चट्टानों

का बाहुल्य है ?

(1) पाषाण युग

(2) टरशीयरी व प्लीस्टोसीन युग

(3) मध्य पाषाण काल

(4) नव पाषाण काल (काल(2)

14.राजस्थान का वह जिला कौनसा है, जिसकी सीमा अन्तर्राष्ट्रीय एवं अन्तर्राज्यीय दोनों हैं?

(1) बाड़मेर

(2) गंगानगर

(3) 1 एवं 2 दोनों

(4) बीकानेर (3)

व्याख्या- राजस्थान के बाड़मेर जिले की सीमा पाकिस्तान से व गुजरात से लगती है तथा श्रीगंगानगर की सीमा

पाकिस्तान व पंजाब से लगती है।

15.राजस्थान के रेगिस्तानी क्षेत्र प्राक् ऐतिहासिक काल के किस भाग का अवशेष हैं?

(1) गोण्डवाणा लैण्ड

(2) अंगारालैण्ड

(3) टेथिस सागर

(4) न्यूफाउण्डलैण्ड (3)


16.पश्चिमी बालुकामुक्त मरुस्थलीय क्षेत्र (जैसलमेर-बाड़मेर का चट्टानी भाग) में किस काल की अवसादी चट्टानों

का बाहुल्य है ?

(1) पाषाण युग

(2) टरशीयरी व प्लीस्टोसीन युग

(3) मध्य पाषाण काल

(4) नव पाषाण काल (2)

17. राजस्थान के उत्तर पश्चिमी शुष्क मैदानी प्रदेश की मुख्य नदी कौनसी है ?

(1) जवाई

(2) लूनी

(3) पश्चिमी बनास

(4) सूकड़ी (2)

18.राजस्थान का सबसे बड़ा (क्षेत्रफल की दृष्टि) से भौतिक विभाग कौनसा है?

(1) अरावली पर्वतीय प्रदेश

(2) उत्तर पश्चिमी मरुस्थलीय भाग

(3) पूर्वी मैदानी भाग

(4) दक्षिण पूर्वी पठारी भाग (2)

व्याख्या -उत्तरी पश्चिमी मरुस्थलीय भाग राज्य के लगभग 61 प्रतिशत भाग पर फैला हुआ है। बचे हुए 39 प्रतिशत

भाग पर ही शेष तोनो भौतिक फैले हैं।

19.थार मरुस्थल के संबंध में निम्न तथ्य दिये गये हैं-

a.यह विश्व का सर्वाधिक आबादी वाला मरुस्थल है।

b.इस भाग की पूर्वी सीमा रेखा रेडक्लिफ रेखा के नाम से जानी जाती है।

C. यह वनस्पति जैव विविधता एवं पशु सम्पदा के मामले में विश्व के अन्य मरुस्थलों से अधिक समृद्ध है।

d. यह मरम्मलीय भू-भाग इयोसीन काल के गौण्डवाणा लैण्ड भू-भाग का अवशेष है।उक्त चारों कथनों में से सही

कथनों के कूट का चयन करें-

1.a b c d

2.a b d

3.a c

4.a b c (3)

व्याख्या- मरस्थलीय भाग को पश्चिमी सीमा रेखा रेडक्लिफ रेखा है तथा यह भू-भाग इयोसीन काल के टेथोस सागर

अवशेष है।

20.आकल वुड फॉसिल पार्क किस प्राकृतिक भू-भाग में स्थित है?

(1) पूर्वी मैदानी भाग

(2) दक्षिण-पूर्वी पठारी भाग

(3) मध्यवर्ती पहाड़ी प्रदेश

(4) उत्तर-पश्चिमी मरुस्थलीय भाग (4)

व्याख्या- जैसलमेर के राष्ट्रीय मरु उद्यान में आकल वुड फोसिल पार्क है जिसमें इयोसीन काल के जीवाश्म मौजूद हैं।

21.पाकिस्तान के कितने जिले राजस्थान को अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से लगते हुए हैं?

(1) 3

(2) 5

(3) 7

(4) 9 (4)

व्याख्या- से जिले हैं पंजाब प्रान्त के बहावलनगर,बहावलपुर एवं रहीमयार खान तथा सिंध प्रांत के घोटकी, सुक्कुर,

खैरपुर, संघर, उमरकोट व थारपारकर जिला

22.क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है?

(1) प्रथम

(2) दूसरा

(3) तीसरा

(4) चौथा (1)


व्याख्या- 1 नवम्बर, 2000 को मध्यप्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ के पृथक राज्य बन जाने के बाद क्षेत्रफल के

लिहाज से राजस्थान देश का सबसे बड़ा राज्य हो गया है। इससे पूर्व मध्यप्रदेश सबसे बड़ा राज्य था तथा राजस्थान

का स्थान दूसरा था।

23. किस नये राज्य के गठन के बाद राजस्थान देश का सबसे बड़ा राज्य (क्षेत्रफल की दृष्टि से) बना है?

(1) उत्तराखण्ड

(2) छत्तीसगढ़

(3) झारखण्ड

(4) उक्त में से कोई नहीं (2)

24.राजस्थान की सीमाओं का विस्तार उत्तर से दक्षिण में कहाँ से कहाँ तक है?

(1) कटरा गाँव (गंगानगर) से बोरकुण्ड गाँव (बाँसवाड़ा)

(2) कोणा गाँव (गंगानगर) से सिलाना गाँव (बाँसवाड़ा)

(3) कोणा गाँव (गंगानगर) से बोरकुण्डा गाँव (बाँसवाड़ा)

(4) कटरा गाँव (गंगानगर) से सिलाना गाँव (बाँसवाड़ा) (3)

25.राजस्थान की किस दिशा में सतलज एवं व्यास नदियों के मैदान है?

(1) उत्तर एवं उत्तर-पश्चिम

(2) उत्तर एवं दक्षिण

(3) उत्तर एवं पूर्व

(4) पश्चिम एवं पूर्व (1)

व्याख्या- सतलज एवं व्यास नदियों के मैदान पंजाब हिमाचल व पाकिस्तान में हैं जो राजस्थान के उत्तरी एवं उत्तर-

पश्चिमी भाग में स्थित हैं।

26. निम्न में से कौनसा शहर रेडक्लिफ रेखा (भारत-पाक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा रेखा) से सर्वाधिक दूर स्थित है?

(1) गंगानगर

(2) जैसलमेर

(3) बीकानेर

(4) बाड़मेर (3)

व्याख्या- रेडक्लिफ रेखा राजस्थान के गंगानगर बीकानेर जैसलमेर एवं बाड़मेर जिलों की सीमा बनाती है। इस रेखा

से इन शहरों में से बीकानेर शहर अधिक दूर है।

27._____जिले की अन्तर्राज्यीय सीमा न्यूनतम है।

(1) भीलवाड़ा

(2) सीकर

(3) जयपुर

(4) बाड़मेर(4)

व्याख्या- बाड़मेर जिले की थोड़ी सी सीमा गुजरात से लगती है जो अन्य राज्यों की अन्तर्राज्यीय सीमा से कम है।

28.निम्न में से कौनसा पाकिस्तानी शहर भारत-पाक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के सर्वाधिक निकट है?

(1) कराची

(2) हैदराबाद

(3) लाहौर

(4) मुल्तान(3)

29.निम्न में से कौनसा पाकिस्तानी शहर राजस्थान की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से सर्वाधिक निकट स्थित है ?

(1) लाहौर

(2) इस्लामाबाद

(3) कराची

(4) जेकोबाबाद (4)

30.राज्य के उन जिलों की संख्या कितनी है, जिनकी सीमा न तो किसी राज्य से मिलती है और न किसी अन्य देश

से?

(1) 5

(2) 6

(3) 7

(4) 8 (4)

व्याख्या- ये 8 जिले हैं- पाली, जोधपुर, नागौर, दौसा, टोंक,बूँदी, अजमेर व राजसमन्द

31.राजस्थान का पूर्व से पश्चिमी सीमा तक विस्तार कितने किमी. है?

(1) 869 किमी.

(2) 826 किमी.

(3) 849 किमी.

(4) 879 किमी. (1)

32.राजस्थान के सर्वाधिक निकट स्थित बंदरगाह कौनसा है ?

(1) तूतीकोरन

(2) काण्डला

(3) पारादीप

(4) कोचीन (2)

व्याख्या- गुजरात तट पर स्थित कांडला बंदरगाह राजस्थान से सबसे नजदीक है।

33.राजस्थान के रेगिस्तानी क्षेत्र प्राक् ऐतिहासिक काल के किस भाग का अवशेष हैं?

(1) गोण्डवाणा लैण्ड

(2) अंगारालैण्ड

(3) टेथिस सागर

(4) न्यूफाउण्डलैण्ड (3)

34.बाड़मेर के सिवाना पहाड़ी क्षेत्र में स्थित गोलाकार पहाड़ियाँ क्या कहलाती हैं?

(1) छप्पन की पहाड़ियाँ

(2) नाकोड़ा पर्वत

(3) उक्त 1 व 2 दोनों

(4) आडावाला पर्वत (3)

35.मावठ क्या है?

(1) राजस्थान के पहाड़ी क्षेत्रों में उगने वाली वनस्पति

(2) शीत ऋतु में राजस्थान में चक्रवातों से होने वाली वर्षा

(3) राज्य के सूखाग्रस्त क्षेत्रों में पशुओं हेतु उगाया गया चारा

(4) रेगिस्तानी क्षेत्र में चलने वाली गर्म लू (2)

36.राजस्थान का वह जिला कौनसा है. जिसकी सीमा अन्तर्राष्ट्रीय एवं अन्तर्राज्यीय दोनों हैं?

(1) बाड़मेर

(2) गंगानगर

(3) 1 एवं 2 दोनों

(4) बीकानेर (3)

व्याख्या- राजस्थान के बाड़मेर जिले की सीमा पाकिस्तान से व गुजरात से लगती है तथा श्रीगंगानगर की सीमा

पाकिस्तान व पंजाब से लगती है।

37.राजस्थान पृथ्वी के किस क्षेत्र में स्थित है?

(1) पूर्वी एवं दक्षिणी गोलार्द्ध में

(2) उत्तरी एवं पूर्वी गोलार्द्ध में

(3) पश्चिमी एवं उत्तरी गोलार्द्ध में

(4) पश्चिमी एवं दक्षिणी गोलार्द्ध में (2)

व्याख्या- हमारा संपूर्ण देश पृथ्वी के उत्तरी गोलार्द्ध में पूर्वी भाग में स्थित है। 38.राजस्थान का मानक समय किस

देशान्तर रेखा से निर्धारित किया जाता है?

(1) 70 पूर्वी देशान्तर

(2) 75 पूर्वी देशान्तर

(3) 82½ पश्चिमी देशान्तर

(4) 82½ पूर्वी देशान्तर (4)


व्याख्या- हमारे देश की एक ही मानक समय रेखा 82 / पूर्वी देशांतर है जो इलाहाबाद से होकर गुजरती है। अत:

राजस्थान का मानक समय भी इसी देशान्तर रेखा से निर्धारित होता है।

39.राजस्थान के क्षेत्रफल का कितना भू-भाग रेगिस्तानी क्षेत्र है?

(1) लगभग 1/3

(2) लगभग 1/4

(3) लगभग 2/3

(4) लगभग 1/2 (3)

व्याख्या- राजस्थान के कुल भू-भाग के 61 प्रतिशत क्षेत्र में उत्तरी-पश्चिमी मरुस्थलीय क्षेत्र विस्तृत है। यह क्षेत्र राज्य

के 12 जिलों में फैला हुआ है।

40.गुजरात राज्य के कितने जिलों की सीमा राजस्थान से लगती है ?

(1) चार

(2) पाँच

(3) छः

(4) सात (3)

व्याख्या- वर्तमान में गुजरात के 6 जिलों- कच्छ, बनासकाँठा, साबरकाँठा, अरावली, महीसागर एवं दाहोद जिलों की सीमाएँ। राजस्थान से मिलती हैं।

41.मालाणी पर्वत राज्य के किन जिलों में विस्तृत है ?

(1) सिरोही-जालौर

(2) जालौर-बाड़मेर

(3) पाली-बाड़मेर

(4)पाली-जालौर (2)

42.राजस्थान के संलग्न जिले (adjoining districts) कौनसे हैं?

(1) झालावाड़, बूँदी, टोंक

(2) सिरोही, पाली, नागौर

(3) सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर

(4) चुरू, झुंझुनूँ, जयपुर (2)

43.उत्तरी-पश्चिमी शुष्क प्रदेश में वर्षा न होने का प्रमुख कारण क्या है ?

(1) रेत के टीलों की बहुतायत

(2) अत्यधिक गर्मी

(3) धूल भरी आँधियाँ चलना

(4) अरावली का वृष्टि छाया प्रदेश होना (4)

44.राजस्थान को कितने भौतिक विभागों में विभाजित किया गया है?

(1) 2

(2) 3

(3) 4

(4) 5 (3)

व्याख्या- राज्य में चार भौतिक विभाग है- 1. उत्तर पश्चिमी मरुस्थलीय प्रदेश

2. मध्यवर्ती अरावली पर्वतीय

3. पूर्वी मैदानी भाग

4. दक्षिणी पूर्वी पठारी प्रदेश

45. राजस्थान के समीपवर्ती राज्यों का निम्न में से वह जिला कौनसा है, जो सीधे राजस्थान को नहीं छूता?

(1) भिवानी

(2)हिसार

(3) झाबुआ

(4)भुज (4)

46.राजस्थान के किस जिले में सूर्य की किरणों का तिरछापन सर्वाधिक होता है?

(1) श्रीगंगानगर

(2) बाँसवाड़ा

(3) धौलपुर

(4) जैसलमेर (1)

व्याख्या- जैसे-जैसे हम भूमध्य रेखा से दूर जाते हैं (ध्रुवों की ओर) वैसे-वैसे सूर्य की किरणों का तिरछापन बढ़ता है।राजस्थान में बाँसवाड़ा से कर्क रेखा गुजरती है। वहाँ 21 जून को सूर्य की किरणों बिल्कुल सीधी पड़ती है, उससे जितना उत्तर की तरफ चलेंगे, किरणें तिरछी होती जाएगीं। अतः श्रीगंगानगर में सूर्य की किरणें सर्वाधिक तिरछी पड़ेगी।

47.राजस्थान का वह जिला कौनसा है, जिसकी सीमा गुजरात एवं पाकिस्तान से लगती है ?

(1) जालौर

(2) जैसलमेर

(3) बाड़मेर

(4) सिरोही (3)

48.राज्य के निम्न जिलों का क्षेत्रफल की दृष्टि से अवरोही क्रम क्या है ?

अ. चित्तौड़गढ़

ब.नागौर

स. उदयपुर

द. टोंक

(1) ब स, अ. द

(2) स. ब द,अ

(3) स. अ. द, ब

(4) ब. द. अ, स (1)

49.राज्य के शुष्क मरुस्थलीय भौतिक विभाग की निम्न में से कौनसी विशेषता नहीं है?

(1) शुष्क व विषम जलवायु

(2) रेतीली बलुई मिट्टी

(3) ढलान- उत्तर पूर्व से दक्षिण-पश्चिम

(4) न्यूनतम तापान्तर (4)


व्याख्या- राज्य के उत्तरी व पश्चिमी शुष्क मरुस्थलीय भाग में तापान्तर अत्यधिक होते हैं। दिन अत्यधिक गर्म एवं

रातें ठण्डी होती हैं।

50.लूनी बेसिन, नागौरी उच्च प्रदेश व घग्घर का मैदान किस भौतिक विभाग के उपक्षेत्र हैं ?

(1) दक्षिणी-पश्चिमी पठारी प्रदेश

(2) दक्षिणी पूर्वी पठारी प्रदेश

(3) उत्तरी पश्चिमी शुष्क प्रदेश

(4) पूर्वी मैदानी भाग (3)

51.देश का सबसे गर्म एवं शुष्क (Dry) प्रदेश कौनसा है?

(1) पंजाब

(2) राजस्थान

(3) गुजरात

(4) मध्यप्रदेश (2)

52.शीतकाल में भूमध्यसागर से उठने वाले पश्चिमी विक्षोभों से होने वाली वर्षा को राजस्थान में किस नाम से

पुकारते हैं?

(1) आम्र वर्षा

(2) काल बैशाखी

(3) पावस

(4) मावठ (4)

53.राज्य का कौनसा क्षेत्र बांगड़ प्रदेश कहलाता है?

(1) नागौर-सीकर झुंझुनूँ का क्षेत्र

(2) उदयपुर चित्तौड़गढ़ का क्षेत्र

(3) बाँसवाड़ा-डूंगरपुर का क्षेत्र

(4) अलवर- भरतपुर- धौलपुर का क्षेत्र (4)

व्याख्या- लूनी नदी का प्रवाह क्षेत्र व आसपास का क्षेत्र बांगड़ कहलाता हैं।

Post a Comment

1 Comments

close