maharana pratap and akbar fight in hindi

महाराणा प्रताप 9 मई 1540 से 19 जनवरी 1597

Maharana Pratap 9th May 1540 to 19th January 1597
Maharana Pratap 9th May 1540 to 19th January 1597



महाराणा प्रताप का जन्म कुंभलगढ़ राजसमंद में हुआ था
महाराणा प्रताप का राज्यभिषेक 28 फरवरी 1572 होली के दिन गोगुंदा उदयपुर में हुआ होली के दिन अहिरा का शिकार किया जाता है
  • महाराणा प्रताप के पिता का नाम उदय सिंह तथा माता का नाम जयवंता बाई जो पाली के सोनगरा शासक आखिर राज की पुत्री थी 

maharana pratap and akbar fight in hindi

  • महाराणा प्रताप के राज्याभिषेक के बाद अकबर ने महाराणा प्रताप को समझाने के लिए जलाल खा कोचरी 1572 मानसिंह 1573 भगवानदास 1573 टोडरमल 1573 को भेजा 
  • उदयसागर झील की पाल पर मानसिंह को दिए गए भोजन में प्रताप ने अपने स्थान पर अपने बड़े पुत्र अमर सिंह को भेज दिया जिस कारण विवाद की स्थिति पैदा हो गई अबुल फजल के अनुसार भगवान दास के साथ प्रताप ने अपने उत्तर अमर सिंह को अकबर के दरबार में भेज दिया था
  • 18 जून 1576 को हल्दीघाटी राजसमंद के युद्ध में अकबर की सेना का नेतृत्व आमेर के शासक मानसिंह और आसिफ खान ने किया यह पहला अवसर था जब मुगलों के काल में किसी हिंदू को सेनापति बनाया गया था 
  • युद्ध से पहले मान सिंह द्वारा मांडलगढ़ भीलवाड़ा में सारी तैयारियां की गई उसने खमनोर को अपना केंद्र बनाया महाराणा प्रताप ने लोसिग गांव को अपना केंद्र बनाया प्रारंभ में हाथियों की लड़ाई हुई प्रताप का हाथी लुणावा रामप्रसाद था और अकबर का हाथी गजराज व रणबंद था जीत के साथ रामप्रसाद को अकबर की सेवा में भेजा गया तो अकबर ने उसका नाम पीर प्रसाद रख दिया 
  • मानसिंह के हाथी का नाम मर्दाना था तथा प्रताप के नीले घोड़े का नाम चेतक था इसका चबूतरा हल्दी घाटी के पास बलिया गांव में बनाया गया है जो की राजसमंद  जिले में है 
  • महाराणा प्रताप की सेना के हरावल (सेना के आगे के भाग) का नेतृत्व मुस्लिम सेनापति हकीम खान सूरी को सौंप दिया गया जो युद्ध में लड़ता हुआ मारा गया 
  • कर्नल जेम्स टॉड ने हल्दीघाटी के युद्ध को मेवाड़ की थर्मोपोली कहा 
  • बदायूनी उन्होंने इसे गोगुंदा का युद्ध कहा तथा अबुल फजल ने इसे खमनौर का युद्ध कहा 
  • महाराणा प्रताप के युद्ध में घायल होने के बाद ज्यादा मना ने युद्ध का नेतृत्व किया  
  • पूंजा भील हल्दीघाटी युद्ध में भीलों का नेता था 
  • हल्दीघाटी के युद्ध के बाद अकबर ने प्रताप के विरुद्ध शाहबाज खान को तीन बार भेजा 
  • 1578 में शाहबाज खान ने कुंभलगढ़ को जीतने में सफलता प्राप्त की वह महाराणा प्रताप को वहां के पीछे हटना पड़ा 
  • 1582 में अमर सिंह ने दिवेर के युद्ध में मुगल सेना नायक सुल्तान खां को मार डाला 
  • 1580 में शेरपुर नामक गांव पर आक्रमण कर अमर सिंह ने मुगल सेनापति अब्दुल रहीम खान की बेगमों को बंदी बना लिया इन्हें प्रताप ने सह सम्मान वापस भिजवा दिया 
  • कर्नल जेम्स टॉड ने दिवेर के युद्ध को मेवाड़ का मेराथन कहा 
  • अकबर ने प्रताप के खिलाफ अंतिम सैन्य अभियान 1584 में जगन्नाथ कछवाहा के नेतृत्व में भेजा 1585 में राणा चावंडिया को पराजित कर चावंड को अपनी राजधानी बनाकर प्रताप ने अपना शासन चावंड से प्रारंभ किया जिसे मेवाड़ की संकटकालीन राजधानी कहा जाता है
नोट मारवाड़ की संकटकालीन राजधानी सिवाना को कहा जाता है
  • प्रताप द्वारा अधीनता स्वीकार करने के फैसले के बाद बीकानेर कवि प्रताप के मौसेरे भाई पृथ्वीराज राठौड़ द्वारा प्रताप का स्वाभिमान जगाया गया इस कथानक पर कन्हैयालाल सेठिया की प्रसिद्ध पुस्तक पाथल और पीतल लिखी गई है 
  • महाराणा प्रताप की मृत्यु धनुष की प्रत्यंचा ठीक करते समय घायल होने के बाद 19 जनवरी 1597 को चावंड में हुई महाराणा प्रताप की समाधि बारडोली में स्थित है 
  • महाराणा प्रताप के दरबार में रहने वाले विद्वान निसारदी, चक्रपाणि मिश्र, गिरधर थे 1605 में निसार दिने रागमाला के चित्र बनाए

Read Also 

Post a Comment

0 Comments

close