जहांगीर 1605 से 1627
|
History of Mughal Emperor Jahangir in hindi |
जहांगीर ने शासन संभालते समय 12घोषणा की थी घोषणाओं को आईने ए जहांगीरी के नाम से जाना जाता है न्याय की जंजीर का संबंध जहांगीर से है 1602 में जहांगीर के कहने पर वीर बुंदेला ने अबुल फजल की हत्या करवा दी थी
History of Mughal Emperor Jahangir in hindi
खुसरो का विद्रोह 1606
- खुसरो का विद्रोह काल के समय अर्जुन देव जी ने सहयोग दिया था परिणाम स्वरुप जहांगीर ने 1606 में ही गुरु अर्जुन देव को मृत्युदंड दे दिया
मुगल मेवाड़ संधि 1605
- संधि में मेवाड़ के राणा अमर सिंह ने जहांगीर की अधीनता स्वीकार की जहांगीर ने 1617 में दक्षिण विजय के उपलक्ष में शहजादा खुर्रम को शाहजहां की उपाधि प्रदान की थी जहांगीर ने 1620 में कांगड़ा को जीता कांगड़ा विजय जहांगीर की धार्मिक कट्टरता का एकमात्र उदाहरण है
- जहांगीर के समय 1608 में ईस्ट इंडिया कंपनी का प्रतिनिधि होकीन्स भारत आया था जहांगीर से मिला था 1608 से 1611 तक भारत में रहा इंग्लिश खान की उपाधि और 400 का मनसब प्रदान किया था
- जहांगीर के समय 1615 में इंग्लैंड के सम्राट जेम्स प्रथम का दूत टॉमस रो भारत आया था और अजमेर में जहांगीर से मिला 1518 तक भारत में रहा जहांगीर के काल में 1605 में सर्वप्रथम भारत में तंबाकू की खेती प्रारंभ हुई थी भारत में तंबाकू पुर्तगाली लेकर आए थे जहांगीर ने सर्वप्रथम तंबाकू पर प्रतिबंध लगाया था
नूरजहां गुट 1611-22
- नूरजहां का वास्तविक नाम मेहरूनिशा था जहांगीर से पहले नूरजहां अलीमुद्दीन शेर अफगान की पत्नी थी जहांगीर ने नूरजहां से विवाह 1611 में किया था जहांगीर ने उसे नूर महल की उपाधि प्रदान की थी इस ग्रुप में नूरजहां का पिता मिर्जा ग्यास बेग और उसकी माता अस्मत बेगम इसका दामाद आसिफ खान और शहजादा खुर्रम थे
- शहजादा खुर्रम के विद्रोह का दमन महावत खान ने किया था
Note - महावत कहां का विद्रोह 1626
जहांगीर की मृत्यु 1627 में लाहौर में हुई लाहौर के निकट
शहादरा नामक स्थान पर जहांगीर को दफनाया गया नूरजहां की मृत्यु 1645 में लाहौर में हुई थी
Read more
0 Comments