प्रमुख जातीय मेले | Rajasthan ke Mele Part 2

प्रमुख जातीय मेले 

प्रमुख जातीय मेले | Rajasthan ke Mele Part 2
प्रमुख जातीय मेले | Rajasthan ke Mele Part 2

  • मीणा का सबसे बड़ा मेला रामेश्वर धाम (सवाई माधोपुर) में लगता है ।
  • रामेश्वर में चम्बल, बनास, सीप का त्रिवेणी संगम होता है ।
  •  इस स्थान को मीणा प्रयाग के नाम से जाना जाता है । 
  • सहारिया जनजाति का सबसे बड़ा मेला सीताबाडी मेला बारां में लगता है । 
  • यह मेला ज्येष्ठ माह की अमावस्या को लगता है ।
  • गरासिया जनजाति का सबसे बडा मेला सियावा का मेला या मनखा रो मेलो सियावा (सिरोही) में लगता है ।
  • यह मेला बैशाख शुक्ल चतुर्थी को लगता है । 
  • डामोर जनजाति का सबसे बडा मेला ग्यारसी की रेवाडी का मेला डूंगरपुर में लगता है ।
  • डामोर जनजाति का एक अन्य महत्वपूर्ण मेला झेला बावसी मेला गुजरात के पंचमहल जिले में लगता है ।

Read Also

Post a Comment

0 Comments

close