सिक्ख समाज के त्यौहार | Sikh Festivals | List of Sikh Festivals by Raj GK

सिक्ख समाज के त्यौहार | Sikh Festivals | List of Sikh Festivals by Raj GK

Sikh Festivals सिक्ख समाज के त्यौहार | List of Sikh Festivals by Raj GK
 Sikh Festivals सिक्ख समाज के त्यौहार | List of Sikh Festivals by Raj GK


लोहड़ी  

  • नई फसल पकने के उपलक्ष में प्रत्येक वर्ष 13 जनवरी को मनाया जाता है ।

मकर सक्रांति 

  • यह पर्व प्रत्येक वर्ष 14 जनवरी को मनाया जाता है, इस दिन सूर्य उत्तरायण होना शुरू होता है ।
  • इस दिन सूर्य की पूजा कर दान-पुण्य किया जाता है तथा बहुएं रूठी हुई सास को मनाती है । 
  • इस दिन सुहागिन स्त्रियाँ 13 वस्तुएँ का दान करती है ।
  • मकर सक्रांति पर पतंग उडाने की परम्परा है ।
  • जयपुर का पतंग महोत्सव प्रसिद्ध है ।

बैशाखी 

  • सिक्ख धर्म के 10वें गुरू गोविन्द सिंह ने आनंदपुर (रोपड़, पंजाब) में 13 अप्रेल, 1699 में खालसा पंथ की स्थापना की ।

गुरू नानक जयन्ती

  • कार्तिक पूर्णिमा को सिक्ख धर्म के प्रवर्तक गुरू नानक देव जी के जन्म दिन की याद में मनाया जाता है ।
  • इस दिन को गुरू पर्व के उपनाम से भी जाना जाता है । 

गुरू गोविंद सिंह जयन्ती (पौष शुक्ल सप्तमी)

  •  इस दिन गुरू गोविन्द सिंह जी ने गुरु परम्परा को समाप्त कर अपने धर्म ग्रंथ 'गुरू ग्रंथ साहिब' को गुरु घोषित किया ।

Read Also

Post a Comment

0 Comments

close