राजस्थान-एक परिचय Important Quotations
1.प्रारंभिक समय में उम्मेदपुरा की छावनी के नाम से प्रसिद्ध शहर था-
(1) झालावाड़
(2) चित्तौड़गढ़
(3) उदयपुर
(4) भरतपुर। (1)
2.अलवर का आसपास का क्षेत्र प्राचीन समय में निम्न में से किस नाम से जाना जाता था?
(1) साल्व प्रदेश
(2) डाँग क्षेत्र
(3) थली
(4) मालखेराड़ (1)
3.कुम्थाना का किला किस प्रसिद्ध दुर्ग का प्राचीन नाम है?
(1) नागौर दुर्ग
(2) मेड़ता दुर्ग
(3) करारगढ़
(4) सिवाणा। (4)
4.कर्नल जेम्स टॉड की प्रसिद्ध पुस्तक 'एनल्स एण्ड एण्टीक्वीटीज ऑफ राजस्थान' का लंदन से प्रकाशन किस वर्ष हुआ था?
(1) 1929 ई
(2) 1849 ई
(3) 1829 ई ळ
(4) 1851 ई। (3)
5.राजस्थानी भू-भाग के लिए 'मरुकान्तार' शब्द किसने प्रयोग किया था।
(1) मुहणोत नैणसी
(2) जॉर्ज थॉमस
(3) अब्राहम ग्रियर्सन
(4) महर्षि वाल्मीकी (4)
6.राजस्थान के किस स्मारक को भारतीय मूर्तिकला का विश्वकोष कहते हैं?
(1) विजयस्तंभ
(2) जैन कीर्तिस्तंभ
(3) दिलवाड़ा जैन मंदिर
(4) नौगांवा के जैन मंदिर 1
7.राजस्थान का अंतिम बार पुनर्गठन कब हुआ?
(1) 1 नवम्बर, 1956
(2) 2 अक्टूबर, 1956
(3) 1 अप्रैल, 1956
(4) 1 नवंबर 1960 (1)
8.स्वतंतंत्रता के समय राजस्थान में निम्न में से कौनसी रियासत मौजूद नहीं थी?
(1) सवाईमाधोपुर
(2) नागौर व चित्तौड़गढ़
(3) गंगानगर व भीलवाड़ा
(4) उक्त सभी 4
व्याख्या- स्वतंत्रता के समय राजस्थान में 19 देशी रियासतें, तीन ठिकाने (Chiefships) एवं केन्द्र शासित क्षेत्र अजमेर- मेरवाड़ा था । उक्त देशी रियासतों में प्रश्न में दी गई कोई रियासत नहीं थी।
व्याख्या-कर्नल टॉड राजस्थान अंग्रेजी सरकार के पॉलिटिकल एजेण्ट थे। इन्होंने राजस्थान के इतिहास पर अपनी यह पुस्तक लिखी है जिसमें राजस्थानी इतिहास को 'रोमन लिपि' में लिखा है।
10. निम्न दो कथनों को ध्यान से पढ़ें एवं नीचे दिये गये विकल्प में से सही उत्तर का चयन करें
(a) अरावली पर्वतमाला राजस्थान को दो असमान जलवायु वाले भागों में विभाजित करती है।
(b) डूंगरपुर-बाँसवाड़ा-प्रतापगढ़ का क्षेत्र वाग्वर कहलाता है।
निम्न में से सही विकल्प का चयन कीजिए
(1) कथन a सही है।
(2) कथन b सही है
(3) कथन a एवं b दोनों सही हैं।
(4) दोनों कथन सही नहीं हैं। 3
11.राजस्थान में प्रतिहार वंश का शासन कहाँ रहा?
(1) जोधपुर, किशनगढ़, बीकानेर
(2) जैसलमेर-जोधपुर
(3) मण्डोर-भीनमाल- जालौर
(4) गागरोन-भीनमाल- बीकानेर 3
12. जनवरी, 1950 में आबू-दिलवाड़ा को छोड़कर शेष सिरोही रियासत का विलय राजस्थान में कर दिया गया था। सिरोही की आबू-दिलवाड़ा तहसीलों को किस प्रांत में मिलाया गया?
(1) गुजरात
(2) बम्बई
(3) मध्यभारत
(4) उत्तरप्रदेश। 2
व्याख्या - सिरोही रियासत की आबू-दिलवाड़ा तहसीलों को राजस्थानियों के विरोध के बावजूद सरदार पटेल के प्रभाव के कारण बम्बई प्रान्त में मिलाया गया परन्तु राजस्थान के स्वतंत्रता सेनानियों यथा गोकुलभाई भट्ट व अन्यों की पुरजोर मांग के बाद 1 नवम्बर, 1956 को इन्हें राजस्थान में शामिल किया गया।
13. निम्न में से किस क्षेत्र पर सिसोदिया वंश का शासन नहीं था?
(1) शाहपुरा
(2) प्रतापगढ़
(3) किशनगढ़
(4) बाँसवाड़ा 3
व्याख्या - गुहिल/सिसोदिया वंश का शासन चित्तौड़गढ़, उदयपुर,डूंगरपुर, बाँसवाड़ा, प्रतापगढ़, शाहपुरा आदि क्षेत्रों में था।
14. पहला राजस्थान खेल रत्न पुरस्कार प्राप्त करने वाले राज्य के खिलाड़ी हैं
(1) राज्यवर्धन सिंह राठौड़
(2) लिम्बाराम
(3) डॉ. करणीसिंह
(4) सलीम दुर्रानी 2
15.वृहत् राजस्थान में मत्स्य संघ का विलय कब किया गया था?
(1) 25 मई, 1949
(2) 30 मार्च, 1949
(3) 15 मई, 1949
(4) जनवरी, 1950 3
व्याख्या मत्स्य संघ का गठन 18 मार्च, 1948 को करौली, धौलपुर, अलवर व भरतपुर रियासत को मिलाकर हुआ था इस संघ को 15 मई, 1949 को वृहत् राजस्थान में मिलाकर संयुक्त वृहत् राजस्थान का गठन किया गया जिसकी राजधानी जयपुर ही रही।
16.राजस्थान के निम्न जिलों को बढ़ते हुए अक्षांक्षीय क्रम में व्यवस्थित कीजिए-
सीकर नागौर, टॉक, जालौर,
(1) नागौर, टोंक, जालौर, सीकर
(2) जालौर, टोंक, नागौर, सीकर
(3) जालौर, नागौर, टोंक, सौकर
(4) जालौर, सोकर, टोक, नागौर। 2
17.किस तिथि को राज्य की चार बड़ी देशी रियासतें संयुक्त राजस्थान में शामिल हुई तथा नये गठित संघ का नाम वृहत् राजस्थान रखा गया?
(1) 15 मई, 1949
(2) 30 मार्च, 1949
(3) 18 अप्रैल, 1949
(4) 2 अक्टूबर, 1949 2
व्याख्या-30 मार्च, 1949 को राज्य की चार बड़ी रियासतें जयपुर, बीकानेर, जोधपुर एवं जैसलमेर संयुक्त राजस्थान में शामिल हुई। इसके बाद अधिकांश क्षेत्र इसमें शामिल हो चुका था। अत: राजस्थान के गठन की तिथि इसी 30 मार्च को माना गया। इसीलिए इसे हम राजस्थान दिवस के रूप में मनाते हैं।
18. प्राचीन समय में सिरोही एवं आसपास का क्षेत्र किस नाम से जाना जाता था?
(1) आर्बुद
(2) चन्द्रावती
(3) 1 एवं 2 दोनों
(4) आर्बुद एवं वाग्वर" 3
19. पाकिस्तान का निम्न में से कौनसा जिला राजस्थान की पश्चिमी सीमा को नहीं छूता है?
(1) उमरकोट
(2) रहीमयार खान
(3) कराची
(4) बहावलपुर। 3
व्याख्या-लिंबाराम राज्य के प्रसिद्ध तीरंदाज हैं। इन्हें 1995 96 में राजस्थान खेल रत्न पुरस्कार प्रदान किया गया था।
20.1 नवम्बर, 1956 को राजस्थान के अंतिम पुनर्गठन के समय के राज्य का कौनसा क्षेत्र मध्यप्रदेश प्रांत में मिलाया गया?
(1) सुनेल टप्पा
(2) अजमेर मेरवाड़ा
(3) दिलवाड़ा क्षेत्र
(4) सिरोंज क्षेत्र 4
व्याख्या- झालवाड़ जिले का सिरोंज क्षेत्र मध्यप्रदेश राज्य में मिलाया गया।
21. प्राचीनकाल में राजस्थान का कौनसा भू-भाग शूरसेन जनपद का एक भाग था?
(1) अलवर-भरतपुर क्षेत्र
(2) भरतपुर-धौलपुर- करौली क्षेत्र
(3) करौली-सवाईमाधोपुर क्षेत्र
(4) झालावाड़ - बाराँ-बूँदी क्षेत्र। 2
22.राजस्थान के वर्तमान क्षेत्रों के प्रचलित नामों के साथ का निम्न में से कौनसा जोड़ा सही नहीं है?
प्रचलित नाम क्षेत्र
(1) आर्बुद। सिरोही व आबू क्षेत्र
(2) मेवात अलवर व आसपास का क्षेत्र।
(3) गिरवा बाँसवाड़ा का दक्षिणी क्षेत्र
(4) मेवल डूंगरपुर-बाँसवाड़ा का कुछ क्षेत्र 3
व्याख्या- उदयपुर शहर व आसपास के क्षेत्र को स्थानीय भाषा में गिरवा भी कहते हैं।
23. शेखावाटी में काँतली नदी के प्रवाह का क्षेत्र किस नाम से जाना जाता रहा है?
(1) तोरावाटी
(2) देवड़ावाटी
(3) चन्द्रावाटी
(4) शेखावाटी 1
24. राज्य के निम्न में से किस स्थान पर सूर्य की किरणें सबसे कम तिरछी पड़ती हैं-
(1) दौसा
(2) पाली
(3) भरतपुर
(4) जोधपुर 2
व्याख्या-पालो शहर इन चारों स्थानों में से सबसे कम अक्षांशों पर स्थित है अतः यहाँ किरणें अन्य तीन की अपेक्षा कम तिरछी पड़ेंगी।
25.राजस्थान क्षेत्र के विभिन्न भागों एवं उनके प्रचलित नामों को सुमेलित कीजिये-
प्राचीन नाम क्षेत्र
अ. हाड़ौती a. जयपुर-टोंक व आसपास का क्षेत्र
ब. ऊपरमाल b. कोटा-बूँदी-झालावाड़-बाराँ
स. ढूंढाड़ c. प्रतापगढ़
द. देवलिया d. भीलवाड़ा व चित्तौड़
अ ब स द
(1) a b c d
(2) b d a C
(3) a c d b
(4) b d c a 2
26.वागड़, मालवा, किराडू आदि क्षेत्रों में प्राचीन समय में निम्न में से किस वंश का शासन रहा था?
(1) चौहान
(2) राठौड़
(3) भाटी
(4) परमार। 4
27.राज्य के वर्तमान शहर/क्षेत्रों एवं पूर्व में प्रचलित उनके नामों के निम्न युग्मों में से कौनसा सही नहीं है?
शहर / क्षेत्र प्राचीन नाम
(1) अजमेर- अजयमेरू
(2) सांभर व आसपास का क्षेत्र- सपादलक्ष
(3) चुरू, सीकर व झुंझुनूँ का क्षेत्र- शेखावाटी
(4) अलवर राज्य का उत्तरी भाग- मांड (4)
व्याख्या - अलवर राज्य का उत्तरी भाग प्राचीन समय में कुरु प्रदेश कहलाता था तथा माँड क्षेत्र जैसलमेर को कहते थे।
28.थार मरुभूमि में सबसे बड़ा शहर है-
(1) गोड़वाड़
(2) उदयपुर
(3) मेवाड़
(4) जोधपुर 4
29.कर्नल जेम्स टॉड, जिन्होंने कि राजस्थान के इतिहास की प्रसिद्ध पुस्तक को रचना की थी,वे क्या थे?
(1) अंग्रेज सरकार द्वारा यहाँ की देशी रियासतों में नियुक्त पॉलिटिकल एजेंट
(2) इतिहास के अध्यापक
(3) उदयपुर रियासत के दीवान
(4) राजपूताना के ए.जी.जी. 1
30.डूंगरपुर, पूर्वी सिरोही व उदयपुर जिले के अरावली पर्वतीय आदिवासी क्षेत्र को किस अन्य नाम से जाना जाता था?
(1) भोमट
(2) थली
(3) माल
(4) भोरट 1
31.साँचौर क्षेत्र को किस अन्य नाम से पहचाना जाता है?
(1) राजस्थान का कश्मीर
(2) राजस्थान का पंजाब
(3) राजस्थान का भुवनेश्वर
(4) राजस्थान का स्कॉटलैण्ड 2
32.राज्य का कौनसा दुर्ग 'राजस्थान का जिब्राल्टर' के नाम से विख्यात रहा है?
(1) चित्तौड़गढ़
2) कुंभलगढ़
(3) टाड़गढ़
(4) तारागढ़ (अजमेर) 4
33.राजस्थान का राज्य खेल है
(1) फुटबॉल
(2) कबड्डी
(3) बास्केट- बॉल
(4) तैराकी 3
34. 'चिड़ावा का गाँधी' किसे कहा गया है?
(1) सरदार हरलाल सिंह
(2) सेठ घनश्याम दास बिड़ला
(3) मास्टर प्यारेलाल गुप्ता
(4) राधाकृष्ण बोहरा 3
35.निम्नांकित में से कौनसा स्मारक 2010 वर्ष में विश्व धरोहर में सम्मिलित कर लिया गया?
(1) हवामहल - जयपुर
(2) वेधशाला -जयपुर
(3) कुम्भलगढ़ दुर्ग-कुम्भलगढ़
(4) मेहरानगढ़ - जोधपुर 2
व्याख्या- इससे पूर्व 1985 में केवला देव पक्षी उद्यान को विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया था। जन्तर-मन्तर नाम से जाने वाली वेधशाला का निर्माण जयपुर के संस्थापक सवाई जयसिंह ने कराया था।
36.1949 में वृहत् राजस्थान का प्रधानमंत्री किसे बनाया गया था?
(1) गोकुलभाई भट्ट
(2) हीरालाल शास्त्री
(3) जयनारायण व्यास
(4) माणिक्यलाल वर्मा (2)
37.स्वतंत्रता से पूर्व राजस्थान में रियासतें थी
(1) 18
(2) 19
(3) 20
(4) 21 (2)
व्याख्या-इस 19 रियासतों के अलावा तीन ठिकाने (लावा, कुंभलगढ़ व नीमराणा) तथा एक केन्द्र शासित क्षेत्र (चीफ कमिश्नर प्रांत) अजमेर मेरवाड़ा भी था।
38.राजस्थान में सीमा सुरक्षा बल का नया मुख्यालय कहाँ स्थापित किया गया है?
(1) श्रीगंगानगर
(2) बाड़मेर
(3) बीकानेर
(4) जैसलमेर 3
39. निम्न में से कौनसा कथन असत्य है?
(1) भीलवाड़ा व टोंक जिले के कुछ भागों को पहले खेराड़ या मालखेराड़ नाम से जाना जाता था।
(2) बाड़मेर-जालौर का क्षेत्र मालाणी के नाम से प्रसिद्ध है।
(3) पाली, नागौर व झुंझुनूँ के लूणी नदी के प्रवाह क्षेत्र को बांगड़ (बांगर) नाम से जाना जाता है।
(4) गुर्जरत्रा क्षेत्र उदयपुर के गुजरात से लगे इलाके को कहते हैं। 4
व्याख्या- गुर्जरत्रा क्षेत्र जोधपुर रियासत के दक्षिणी भाग को कहा जाता था।
40.विराट नगर' किस जनपद की राजधानी थी?
(1) अंग
(2) गन्धार
(3) मगध
(4) मत्स्य (4)
41.मरूस्थल का प्रवेश द्वार किस शहर को कहा जाता है?
( 1 ) जोधपुर
(2) जयपुर
(3) बीकानेर
(4) जैसलमेर। 1
42.निम्न में से असंगत युग्म कौनसा है?
प्रचलित नाम क्षेत्र
(1) थली - बीकानेर-गंगानगर व चूरू का मरुस्थलीय भाग
(2) भोरट - गोगून्दा (उदयपुर) व कुंभलगढ़ राजसमंद)का क्षेत्र
(3) मेरवाड़ा- अजमेर व राजसमंद का दिवेर क्षेत्र
(4) माल- भीलवाड़ा व टोंक जिले का भू-भाग ( 4 )
व्याख्या- माल क्षेत्र राज्य के दक्षिणी-पूर्वी पठारी भू-भाग को कहा जाता है।
43.स्वतंत्रता के समय अजमेर मेरवाड़ा क्षेत्र पर किनका शासन था?
(1) राठौड़ वंश
(2) कछवाहा वश
(3) चौहान वंश
(4) अंग्रेज सरकार। 4
व्याख्या- स्वतंत्रता के समय अजमेर- मेरवाड़ा क्षेत्र अंग्रेज सरकार (केन्द्रीय सरकार) के सीधे नियंत्रण में था जिसका प्रशासन चीफ कमिश्नर के अधीन था।
44.आदिवासियों का मसीहा किसे कहा जाता है?
(1) मोतीलाल तेजावत
(2) हरिदेव जोशी
(3) गोविंद गुरु
(4) सुरजी भगत। (1)
व्याख्या- मोतीलाल तेजावत ने आदिवासियों में व्याप्त अंधविश्वास व कुप्रथाओं को समाप्त कर उन्हें संगठित करने हेतु "एकी आंदोलन' चलाया था।
45.वर्तमान राजस्थान का निर्माण किस तिथि को हुआ?
(1) 30 मार्च, 1949
((2) 26 जनवरी, 1950
(3) 26 जनवरी, 1956
(4) 1 नवम्बर 1956 (4)
व्याख्या- संयुक्त राजस्थान में चार बड़ी रियासतों जयपुर, जोधपुर, बीकानेर व जैसलमेर के सम्मिलित होने के बाद 30 मार्च, 1949 को वृहत्त राजस्थान का निर्माण हुआ। इसी तिथि को राजस्थान निर्माण की तिथि माना जाता है।
46.निम्न को सुमेलित कीजिए
क्षेत्र
अ. भैंसरोड़गढ़ दुर्ग
ब. टोंक
स. झालरापाटन
द. झालावाड़
उपनाम
a. राजस्थान का वैल्लोर
b. नवाबों का शहर
c. राजस्थान का नागपुर
d. घंटियों का शहर
1
2
3
4
अ
a
a
a
b
ब
b
b
c
a
स
c
d
b
c
द
d
c
d
d. 2
47.राजस्थान की धातु नगरी किस शहर को कहा जाता है?
(1) भीलवाड़ा
(2) हल्दीघाटी
(3) नागौर
(4) जोधपुर. 3
व्याख्या- नागौर में धातु के कृषि यंत्र व औजार बड़े पैमाने पर बनाये जाते हैं। अतः इसे धातु नगरी कहते हैं।
48. आदिवासियों के कुंभ नाम से कौनसा तीर्थस्थल प्रसिद्ध है?
(1) मातृकुण्डिया, राशमी
(2) वाल्मिकी मंदिर, सीताबाड़ी
(3) कपिलधारा
(4) बेणेश्वर 4
व्याख्या- डूंगरपुर में माही-सोम-जाखम नदियों के त्रिवेणी संगम के पास स्थित बेणेश्वरं भगवान शिव का प्रसिद्ध स्थान है। यहाँ हर वर्ष बेणेश्वर मेला आयोजित होता है।
49.जैसलमेर किस उपनाम से प्रसिद्ध है?
(1) सूर्यनगरी
(2) स्वर्णनगरी
(3) राजस्थान का गौरव
(4) मरुनगरी (2)
50.धौलपुर को प्राचीन समय में किस नाम से जाना जाता था?
(1) श्रीमाल
(2) कोठी
(3) धवलपुर
(4) उक्त सभी (2)
51.राजस्थान का मिनी खजुराहो किस ऐतिहासिक स्मारक को कहा जाता है?
(1) किराड़ू के मंदिर
(2) रणकपुर मंदिर
(3) भिण्डदेवरा मंदिर
(4) नागदा। 3
52. निम्न को सुमेलित करें-
राजवंश रियासत 1
अ. झाला a सिरोही
ब. खींची चौहान b. गागरोन
स. देवड़ा चौहान c. झालावाड़
दं. सोनगरा चौहान d. जालौर
3
4
अ
d
a
c
c
ब
c
b
b
b
स
b
c
a
d
द
a
d
d
a 3
53.वाल्मिकी ने राजस्थान के भू-भाग को क्या नाम दिया था?
(1) मरु प्रदेश
(2) रायथान
(3) राजस्थानीयादित्य
(4) मरुकान्तार 4
54. कर्नल जेम्स टॉड द्वारा राजस्थान के क्षेत्र के लिए प्रारंभ में क्या नाम प्रयुक्त किया गया?
(1) राजपूताना
(2) रायथान
(3) राजस्थान
(4) उपर्युक्त से कोई नहीं (2)
55.राजस्थान के इस प्रदेश के लिए 'राजस्थानियादित्य' नाम किस ग्रंथ/ अभिलेख में उल्लेखित है ?
(1) सेंट्रल एण्ड वेस्टर्न राजपूत स्टेट्स ऑफ इण्डिया
(2) भाब्रू शिलालेख
(3) बसन्तगढ़ (सिरोही) शिलालेख
(4) राजरूपक (3)
व्याख्या- विक्रम संवत् 682 में उत्कीर्ण बसंतगढ़ के शिलालेख में 'राजस्थानियादित्य' शब्द का प्रयोग किया गया है।
56. जॉर्ज थॉमस द्वारा सन् 1800 ई. में राजस्थानी भू-भाग के लिए क्या नाम दिया गया ?
(1) राजपूताना
(2) रायथान
(3) राजस्थान
(4) मरु क्षेत्र (1)
57.राजस्थान' शब्द का प्राचीनतम प्रयोग निम्न में से किस ग्रन्थ /शिलालेख में हुआ है?
(1) राजरूपक
(2) मुहणोत नैणसी री ख्यात
(3) कुवलयमाला
(4) उक्त सभी में (4)
58. अपनी प्रसिद्ध पुस्तक 'एनल्स एण्ड एण्टीक्विटीज ऑफ राजस्थान में कर्नल जेम्स टॉड द्वारा इस प्रदेश के लिए क्या नाम प्रस्तुत किया गया?
(1) राजस्थान
(2) रायथान
(3) मरुकान्तार
(4) मरु प्रदेश (1)
व्याख्या- कर्नल जेम्स टॉड द्वारा राजस्थान के इतिहास पर लिखित एवं सन् 1829 में लंदन से प्रकाशित उनकी पुस्तक 'एनल्स एण्ड एण्टीक्विटीज ऑफ राजस्थान' में उन्होंने इस भू भाग के लिए राजस्थान (Raja'sthan) शब्द का प्रयोग किया है।
59. स्वतंत्रता के पश्चात विधिवत रूप से हमारे प्रदेश (राजपूताना) का नाम 'राजस्थान' कब किया गया?
(1) 30 मार्च, 1949
(2) 26 जनवरी, 1950
(3) 1 नवम्बर, 1956
(4) 25 अप्रैल, 1949 (2)
60. स्वतंत्रता के समय राजस्थान में कितनी रियासतें एवं ठिकाने थे?
(1) 18 रियासतें, 3 ठिकाने
(2) 19 रियासतें, 3 ठिकाने
(3) 22 रियासतें एवं अजमेर मेरवाड़ा का केन्द्रशासित प्रदेश
(4) 19 रियासतें तीन ठिकाने एवं अजमेर मेरवाड़ा का
केन्द्रशासित प्रदेश (4)
61.राजस्थान गठन के विभिन्न चरणों एवं तत्संबंधी तिथियों का निम्न में से असंगत युग्म कौनसा है ?
गठन का चरण
(1) प्रथम चरण-
(2) द्वितीय चरण-
(3) तृतीय चरण-
(4) चतुर्थ चरण-
तिथि
18 मार्च, 1948
25 मार्च, 1948
25 मार्च,1949
30 मार्च, 1949 (3)
व्याख्या- राजस्थान गठन के तृतीय चरण में 18 अप्रैल, 1948 को राजस्थान संघ में उदयपुर रियासत का विलय हुआ तथा उसका नाम संयुक्त राजस्थान रखा गया।
62.राजस्थान गठन के विभिन्न चरणों एवं उनके गठन की तिथियों का कौनसा जोड़ा सुमेलित नहीं है?
(1) वर्तमान राजस्थान-
(2) राजस्थान संघ-
(3) संयुक्त वृहत्तर राजस्थान-
(4) वृहत् राजस्थान-
1 नवम्बर, 1956
25 मार्च, 1948
15 मई, 1949
25 अप्रैल 1948 (4)
व्याख्या- वृहत् राजस्थान का निर्माण 30 मार्च, 1949 को जयपुर, जोधपुर बीकानेर व जैसलमेर रियासत के मिलने के बाद हुआ।
63.राजस्थान गठन के विभिन्न चरणों को उनकी तिथि से सुमेलित कीजिए
गठन का चरण
अ. मत्स्य संघ
ब. वृहत राजस्थान
स. राजस्थान संघ
द. संयुक्त राजस्थान
तिथि
a. 18 अप्रैल, 1948
b. 18 मार्च, 1948,
c. 30 मार्च, 1949
d. 25 मार्च, 1948
अ ब स द
(1) b c a d
(2) b c d a
(3)a c b d
(4)a c d b 2
64.बीकानेर रियासत को राजस्थान में कब शामिल किया गया ॽ़
(1) 25 मार्च, 1949
(2) 30 मार्च, 1949
(3) 18 अप्रैल, 1949
(4) 18 अप्रैल, 1948 2
65.राजस्थान गठन के विभिन्न चरणों व उनके नामों को सुमेलित कीजिए-
चरण
अ. प्रथम चरण
ब. द्वितीय चरण
स. तृतीय चरण
द. चतुर्थ चरण
प्रदत्त नाम
a. वृहत् राजस्थान
b. मत्स्य संघ
c. संयुक्त राजस्थान
d. राजस्थान संघ
अ ब स द
( 1)b c d a
(2)c b a d
(3)b d c a
(4 ) b a c b (3)
66. सिरोही रियासत का अधिकांश भाग राजस्थान गठन के छठे चरण में शामिल किया गया। इसके राजस्थान में शामिल करने की स्वीकृति कब मिली थी?
(1) जनवरी, 1950
(2) 30 मार्च, 1949
(3) 15 मार्च, 1949
(4) 15 मई, 1949 (1)
67.सिरोही रियासत का आबू-दिलवाड़ा क्षेत्र राजस्थान गठन के कौनसे चरण में शामिल हुआ?
( 1 ) तृतीय चरण
(2) चतुर्थ चरण
(3) छठा चरण
(4) सप्तम चरण 4
व्याख्या- राजस्थान में सिरोही रियासत का आबू-दिलवाड़ा क्षेत्र 1 नवम्बर, 1956 को हुए अंतिम पुनर्गठन के समय शामिल हुआ।
68. प्राचीन ताम्रवती नगरी को वर्तमान में क्या कहा
जाता है?
(1) चित्तौड़गढ़
(2) आहड़
(3) नगरी
(4) मालपुरा। (2)
69.राजस्थान को विभिन्न देशी रियासतों को उनके राजस्थान में शामिल करने की तिथि से सुमेलित कीजिए-
देशी रियासत
अ. जैसलमेर
ब. उदयपुर
स. झालावाड़
द. अलवर
शामिल करने की तिथि
a. 25 मार्च, 1948
b. 30 मार्च, 1949
c. 15 मई, 1949
d. 18 अप्रैल, 1948
अ ब स द
(1)c a b d
(2)b d a c
(3)b a d c
(4)a c b d (2)
70.विभिन्न देशी रियासतों एवं उनके राजस्थान में शामिल होने को तिथियों का कौनसा युग्म सही नहीं है?
(1) जयपुर 30 मार्च, 1949
(2) टोंक- 25 मार्च, 1948
(3) जोधपुर- 30 मार्च, 1949
(4) किशनगढ़- 18 मार्च, 1948 (4)
व्याख्या- किशनगढ़ रियासत 25 मार्च, 1948 को राजस्थान संघ में शामिल हुई थी।
71.अलवर का प्राचीन नाम क्या है?
(1) आलौर
(2) आलुवीरागढ़
(3) आलुवीरावास
(4) आलूदागढ़। 1
72.किशनगढ़ रियासत का राजस्थान में विलय कब हुआ?
(1) 25 अप्रैल, 1948
(2) 15 मार्च, 1948
(3) 25 मार्च, 1948
(4) 30 मार्च, 1949 (3)
73.25 मार्च, 1948 को राजस्थान गठन के द्वितीय चरण में शामिल होने वाली देशी रियासत निम्न में से कौनसी थी?
(1) कोटा
(2) धौलपुर
(3) उदयपुर
(4) बीकानेर (1)
74.'डांग क्षेत्र' में आने वाला भू-भाग कौनसा है ?
(1) धौलपुर
(2) करौली
(3) सवाई माधोपुर का कुछ भाग
(4) उक्त सभी (4)
75.राजस्थान के विभिन्न नगरों एवं उनके प्राचीन प्रचलित नामों का कौनसा युग्म असुमेलित है ?
नगर/कस्बा
(1) ओसियां-
(2) करौली-
(3) जयपुर-
(4) जैसलमेर-
प्राचीन नाम
उपकेशपट्टन
गोपालपाल
जयनगर
थली (4)
व्याख्या- जैसलमेर क्षेत्र को प्राचीन समय में मांड या वल्लदेश के नाम से जाना जाता था। थली नाम बीकानेर व आसपास के क्षेत्र का था।
76. प्रतापगढ़, झालावाड़ तथा बाँसवाड़ा के कुछ क्षेत्र प्राचीन समय में किस भू-भाग के अंग थे?
(1) मालव देश.
(2) कोठी
(3) वल्लदेश
(4) उक्त कोई नहीं (1)
77. 'पीले पत्थरों का शहर' उपनाम से राज्य का कौनसा नगर प्रसिद्ध है?
(1) जालौर
(2) जैसलमेर
(3) जोधपुर
(4) भरतपुर. (2)
78.Central and Western Rajpoot States of India' पुस्तक का अन्य प्रसिद्ध नाम क्या है?
(1) लिंग्विस्टिक सर्वे ऑफ इण्डिया
(2) मिलिट्री मोर्स ऑफ जार्ज टॉमस
(3) ट्रेवल्स इन द मुगल अम्पायर
(4) एनल्स एण्ड एन्टीक्विटीज ऑफ राजस्थान। 4
व्याख्या- 'सेन्ट्रल एण्ड वेस्टर्न राजपूत स्टेट्स ऑफ इण्डिया' पुस्तक की रचना कर्नल जेम्स ने की थी।
79. प्रदेश के विभिन्न स्थलों एवं उनके प्रचलित उपनामों का कौनसा जोड़ा सुमेलित नहीं है?
नगर
(1) दिवेर
(2) रेड (टोंक)
(3) किराडू
(4) हल्दीघाटी
उपनाम
मेवाड़ का मैराधन
प्राचीन भारत का टाटानगर
राजस्थान का खजुराहो
राजस्थान का वैल्लोर। (4)
व्याख्या- हल्दीघाटी को राजस्थान की धर्मोपोली' कहा जाता है। राजस्थान के वैल्लोर नाम से भैंसरोड़गढ़ दुर्ग प्रसिद्ध है।
80. प्राचीनकाल में यौद्धय क्षेत्र कौनसा क्षेत्र कहलाता था?
(1) हनुमानगढ़-गंगानगर व आसपास का क्षेत्र
(2) बीकानेर व नागौर का क्षेत्र
(3) जोधपुर बाड़मेर का भू-भाग
(4) जैसलमेर-बाड़मेर-जालौर का क्षेत्र 2
81. वर्तमान उदयपुर व चितौड़गढ़ का भू-भाग प्राचीन राजस्थान में किस नाम से प्रसिद्ध था?
(1) शिवी
(2) मेदपाट
(3) प्राग्वाट
(4) उक्त सभी (4)
82. राजस्थान का कौनसा शहर बावड़ियों का शहर (City of Step wells) के नाम से प्रसिद्ध है?
(1) जयपुर
(2) भरतपुर
(3) बूँदी
(4) बांदीकुई (3)
83. महाभारत काल में वर्तमान राजस्थान के बीकानेर क्षेत्र को क्या कहा जाता था?
(1) राजपूताना
(2) संपादलक्ष
(3) जाॅगलदेश
(4) कॉठल। (3)
84.राजपूतकालीन राजस्थान में गौडवाड़ क्षेत्र में राज्य के कौन-कौन से क्षेत्र शामिल थे?
(1) पश्चिमी सिरोही
(2) दक्षिणी पूर्वी बाड़मेर
(3) जालौर
(4) उक्त सभी। (4)
85. प्राचीन समय में चन्द्रावती के नाम से प्रसिद्ध राज्य का कौनसा भू-भाग था?
(1) जालौर-बाड़मेर के आसपास का भू-भाग
(2) सिरोही-आबू व आसपास का क्षेत्र
(3) उदयपुर- राजसमन्द-भीलवाड़ा के आसपास
(4) डूंगरपुर-बाँसवाड़ा का क्षेत्र (2)
86.अलवर को अन्य किस उपनाम से जाना जाता है?
(1) राजस्थान का प्रवेश द्वार
(2) राजस्थान का सिंह द्वार
(3) राज्य का पूर्वी प्रवेश द्वार
(4) जलमहलों का शहर. (2)
87.निम्न में से कौनसा युग्म सही सुमेलित है?
(1) गंगानगर_ राजस्थान की उत्तरी सीमा
(2) रावतभाटा _अणु नगरी
(3) भरतपुर_राजस्थान का सिंह द्वार
(4) भिण्डदेवरा_ राजस्थान का खजुराहो (2)
व्याख्या- गंगानगर को राजस्थान का अन्नागार कहते हैं। राजस्थान की उत्तरी सीमा का प्रहरी भटनेर दुर्ग (हनुमानगढ़) कहलाता था। राजस्थान का सिंहद्वार अलवर तथा भिंडदेवरा राजस्थान का मिनि खजुराहो कहलाता है। राजस्थान के खजुराहो के रूप में किराडू प्रसिद्ध है।
88.राजस्थान के किस नगर के सम्बन्ध में कहा जाता है कि केवल पत्थर की टाँगें ही आपको वहाँ ले जा सकती हैं?
(1) चित्तौड़
(2) जैसलमेर
(3) उदयपुर
(4) जोधपुर (2)
व्याख्या- इस संबंध में यह दोहा प्रसिद्ध है
'घोड़ा कीजे काठ का, पिण्ड कीजे पाषाण
बख्तर कीजे लोह का, तब देखो जैसाण'
89.निम्न में से कौनसा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(1) रणकपुर_हजार खंभों का शहर
(2) उदयपुर_पूर्व का वेनिस
(3) डीग_जलमहलों की नगरी
(4) जोधपुर_स्वर्ण नगरी (4)
व्याख्या- जोधपुर को सूर्यनगरी, मरुभूमि, थारमरुस्थल का प्रवेश द्वार आदि उपनामों से जाना जाता है। स्वर्णनगरी के नाम से जैसलमेर विख्यात है।
90. निम्न में से कौनसा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(1) बाँसवाड़ा_सौ द्वीपों का शहर
(2) अजमेर_राजस्थान का हृदय
(3) गंगानगर_राजस्थान का अन्नागार
(4) चित्तौड़गढ़_राजस्थान का जिब्राल्टर (4)
व्याख्या- चित्तौड़गढ़ को राजस्थान का गौरव कहते हैं। यह गढ़ों का सिरमौर भी कहलाता है। राजस्थान का जिब्राल्टर तारागढ़ दुर्ग (अजमेर) कहलाता है।
91. चौहानों ने राज्य के किस क्षेत्र पर शासन किया था?
(1) अजमेर, रणथंभौर
(2) कोटा-बूँदी
(3) सिरोही, जालौर-सिवाणा
(4) उक्त सभी (4)
92. धौलपुर रियासत पर किनका शासन था ?
(1) कछवाहा वंश
(2) जाट वंश
(3) यादव वंश
(4) भाटी वंश (2)
व्याख्या- राजस्थान की धौलपुर व भरतपुर रियासत पर जाट वंश का शासन था।
93. सिसोदिया वंश का शासन निम्न में से किस रियासत पर था?
(1) प्रतापगढ़
(2) अलवर
(3) झालावाड़
(4) किशनगढ़
94. अहिच्छत्रपुर का वर्तमान में क्या नाम है?
(1) बीकानेर
(2) जयपुर
(3) नागौर
(4) तारागढ़ (3)
95.राजस्थान में किसान आंदोलन के जनक कौन थे?
(1) विजयसिंह पथिक
(2) साधु सीताराम दास
(3) मन्ना पटेल
(4) रामनारायण चौधरी (1)
96. किस स्थल को 'राजस्थान का हरिद्वार' कहा जाता है?
(1) बेणेश्वर
(2) सीतामाता
(3) मातृकुण्डिया
(4) नाथद्वारा (3)
97.राजस्थान में सर्वोदयी आंदोलन के प्रणेता कौन थे?
(1) गोकुलभाई भट्ट
(2) सिद्धराज ढड्ढा
(3) जमनालाल बजाज
(4) गोकुललाल असावा (2)
98.निम्न में से असंगत युग्म कौनसा है?
(1.) राजस्थान का लौह पुरुष_ गोकुलभाई भट्ट
(2) राजस्थान का नृसिंह_ भक्त कवि दुर्लभ
(3) वागड़ की मीरा_गवरी बाई
(4) राजस्थान की राधा_ मीरा बाई(1)
व्याख्या- 'राजस्थान का लौहपुरुष' उपनाम से स्व. श्री दामोदरलाल व्यास प्रसिद्ध है। गोकुलभाई भट्ट 'राजस्थान के गाँधी' के उपनाम से जाने जाते हैं।
99.राव चंद्रसेन को किस उपनाम से पुकारा जाता है?
(1) मारवाड़ का सेठ
(2) मारवाड़ का कर्ण
(3) राजपूताने का कर्ण
(4) मारवाड़ का प्रताप (4)
100.यादव वंश का शासन राजस्थान के किस भू-भाग पर था ?
(1) करौली
(2) जैसलमेर
(3) हनुमानगढ़
(4) उक्त सभी (4)
101.आधुनिक राजस्थान के निर्माता कौन माने जाते हैं?
(1) जय नारायण व्यास (2) मोहनलाल सुखाड़िया (3) भैरोसिंह शेखावत (4) हरिदेव जोशी (2)
102.राजस्थान दिवस कब मनाया जाता है ?
(1) 30 मार्च
(2) 21 नवम्बर
(3) 15 अप्रैल
(4) 30 नवम्बर (1)
103. राजस्थान का नेहरू' किस स्वतंत्रता सेनानी को कहा जाता है?
(1) पं. जुगल किशोर चतुर्वेदी
(2) राम मनोहर लोहिया
(3) मोहनलाल सुखाड़िया
(4) टीकाराम पालीवाल। (1)
104. निम्न में से असंगत है
(1) राज्य की प्रथम महिला मुख्यमंत्री_वसुंधरा राजे
(2) राज्य की प्रथम महिला राज्यपाल _प्रतिभा पाटिल
(3) राज्य को प्रथम महिला विधानसभाध्यक्ष_सुमित्रासिंह
(4) राज्य की प्रथम महिला विधानसभा उपाध्यक्ष - कांता भटनागर (4)
व्याख्या- राज्य की पहली महिला विधानसभा उपाध्यक्ष श्रीमती तारा भण्डारी थी। कान्ता भटनागर राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग की प्रथम अध्यक्ष थी।
105. राज्य के प्रथम मुख्य सचिव कौन बने थे?
(1) पी. बनर्जी
(2) रघुनाथ सिंह
(3) प्रेम सिंह
(4) के. राधाकृष्णन (4)
106. जोधपुर का प्राचीन नाम क्या था?
(1) मेदपाट
(2) विराट
(3) माध्यमिका
(4) मरुभूमि (4)
107."राठ क्षेत्र' किस जिले में आता है?
(1) बीकानेर
(2) उदयपुर
(3) अलवर
(4) बीकानेर (3)
108.कौनसा युग्म असंगत है?
क्षेत्र
(1) हनुमानगढ़
(2) धौलपुर
(3) बैराठ
(4) भीनमाल
प्राचीन नाम
भटनेर
श्रीपंथ
विराट
श्रीमाल. (2)
व्याख्या- धौलपुर को प्राचीन समय में कोठी कहते थे। श्रीपंथ बयाना को कहा जाता था।
109.राजस्थान के पहले एवं एकमात्र राजप्रमुख कौन थे?
(1) महाराजा भवानीसिंह
(2) उदयपुर महाराणा भूपालसिंह
(3) उदयपुर महाराणा भीमसिंह
(4) जयपुर महाराजा सवाई मानसिंह (4)
110.राजस्थान का प्रथम राज्यपाल किसे बनाया गया था?
(1) सरदारा सिंह
(2) सरदार गुरुमुख निहाल सिंह
(3) सरदार जोगेंद्र सिंह
(4) श्री दरबारा सिंह (2)
112. राजस्थान के सर्वाधिक अवधि तक कार्य करने वाले मुख्यमंत्री "कौन थे ?
(1) जयनारायण व्यास
(2) भैरोंसिंह शेखावत
(3) हरिदेव जोशी
(4) मोहनलाल सुखाड़िया (4)
113. राज्य की प्रथम महिला मंत्री कौन थी ?
(1) महारानी गायत्री देवी
(2) श्रीमती रानी देवी भार्गव
(3) डॉ. गिरिजा व्यास
(4) श्रीमती कमला बेनीवाल 4
115.राजस्थान की पहली विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता कौन थे?
(1) निरंजननाथ आचार्य
(2) रामकिशोर व्यास
(3) गोपालसिंह आहोर
(4) कुँवर जसवंतसिंह (4)
116. राजस्थान की प्रथम ध्रुपद गायिका कौन है?
(1) राजकुमारी तैलंग
(2) वीणा सहारण
(3)नम्रता भट्ट
(4)मधुभट्ट तैलंग। (4)
117.स्वतंत्रता के पश्चात अजमेर- मेरवाड़ा की पृथक विधानसभा थी जिसका क्या नाम था ?
(1) अजमेर विधानसभा
(2) प्रतिनिधि सभा
(3) अजमेर कांग्रेस सभा
(4) धारा सभा। (4)
118. राजस्थान की प्रथम महिला विधायक कौन चुनी गई थी?
(1) श्रीमती शारदा देवी भार्गव
(2श्रीमती यशोदा देवी
(3)श्रीमती कमला
(4) महारानी गायत्री देवी (2)
118. अजमेर-मेरवाडा के प्रथम एवं एकमात्र मुख्यमंत्री कौन थे
(1) गोकुललाल असावा
(2) हरिभाऊ उपाध्याय
(3)ज्वालाप्रसाद शर्मा
(4) माणिक्यलाल वर्मा (2)
119.राज्य को प्रथम विधानसभा के उपाध्यक्ष पद पर किसे चुना गया था?
(1) नरोत्तमलाल जोशी
(2) रामनिवास मिर्धा
(3) लालसिंह शक्तावत
(4) कृष्णलाल औदिच्य (3)
120.पद्मविभूषण प्राप्त करने वाली प्रथम राजस्थानी महिला कौन थी?
(1) श्रीमती पार्वती गहलोत
(2) श्रीमती कांता भटनागर,
(3) श्रीमती जानकीदेवी बजाज
(4) श्रीमती रतनशास्त्री (3)
121.राजस्थान के संदर्भ में निम्न में से असंगत युग्म कौनसा है ?
(1) प्रथम विधानसभाध्यक्ष- ताराभंडारी
(2) प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री - टीकाराम पालीवाल
(3) सर्वाधिक कार्यकाल वाले मुख्यमंत्री - मोहनलाल सुखाड़िया
(4) प्रथम मुख्य सचेतक - मथुरा दास माथुर (1)
व्याख्या- राजस्थान विधानसभा के पहले अध्यक्ष श्री नरोत्तम लाल जोशी बने थे।
122.मैग्सेसे पुरस्कार प्राप्त करने वाली प्रथम राजस्थानी महिला कौन हैं?
(1) जानकीदेवी बजाज
(2) रतनशास्त्री
(3) अरुणा रॉय
(4) गिरिजा व्यास (3)
123.राजस्थान की प्रथम व एकमात्र महिला कौन हैं, जिन्हें पद्मश्री व पद्मभूषण दोनों से सम्मानित किया गया?
(1) श्रीमती रतनशास्त्री
(2) श्रीमती जानकीदेवी बजाज
(3) श्रीमती अरुणा रॉय
(4) श्रीमती शारदा भार्गव (1)
124.पद्मश्री से सम्मानित प्रथम राजस्थानी पुरुष कौन थे?
(1) भगवतसिंह मेहता
(2) डॉ. पी के. सेठी
(3) सूर्य कुमार भुयन
(4) कँवरसेन (3)
125.निम्न में से कौनसा युग्म असंगत है?
(1) पद्मभूषण से सम्मानित प्रथम पुरुष - कँवरसेन
(2) पद्मविभूषण से सम्मानित प्रथम पुरुष- घनश्याम दास
(3) परमवीर चक्र विजेता प्रथम व्यक्ति - मेजर पीरूसिंह
(4) अशोक चक्र विजेता प्रथम व्यक्तित्व - मूलसिंह (4)
व्याख्या- अशोक चक्र करने पहले राजस्थानी सैनिक हवलदार शम्भूसिंह थे।
126.राजस्थान ललितकला अकादमी के 'कलाविद्' सम्मान से सम्मानित प्रथम कलाकार कौन थे?
(1) श्री भूरसिंह शेखावत
(2) श्री रामगोपाल विजयवर्गीय
(3) श्री कृपालसिंह शेखावत
(4) श्री गोवर्धनलाल (2)
127.निम्न में से कौनसा युग्म असंगत है?
(1) राज्य के प्रथम पुलिस महानिरीक्षक- पी. बनर्जी
(2) राज्य के प्रथम पुलिस महानिदेशक- रघुनाथ सिंह
(3) राज्य के प्रथम सतर्कता आयुक्त- आर.के. नायर
(4). राज्य के प्रथम मुख्य न्यायाधीश - के. राधाकृष्णन (4)
व्याख्या- राजस्थान उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश जस्टिस कमल कान्त वर्मा बने थे।
128.निम्र में से कौनसा युग्म असंगत है?
(1) राज्य के प्रथम पुलिस महानिरीक्षक- पी. बनर्जी
(2) राज्य के प्रथम पुलिस महानिदेशक- रघुनाथ सिंह
(3) राज्य के प्रथम सतर्कता आयुक्त- आर. के. नायर
(4). राज्य के प्रथम मुख्य न्यायाधीश- के. राधाकृष्णन (4)
व्याख्या- राजस्थान उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश जस्टिस कमल कान्त वर्मा बने थे।
129. राजस्थानी अर्जुन पुरस्कार विजेता कौन थे?
(1) प्रो. करणसिंह
(2) 'डॉ. करणीसिंह
(3) प्रो. शम्भूसिंह
(4) लिम्बाराम (2)
130.डॉ. करणीसिंह किस खेल से संबंधित थे?
(1) निशानेबाजी
(2) पोलो
(3) क्रिकेट
(4) तीरंदाजी (1)
131.निम्न में से मैग्सेसे पुरस्कार विजेता राजस्थानी कौन हैं?
(1) प्रो. करणसिंह
(2) डॉ. पी. के. सेठी
(3) घनश्यामदास बिड़ला
(4) कँवरसेन (2)
132.प्रथम राजस्थानी अर्जुन पुरस्कार विजेता कौन थे?
(1) प्रो. करणसिंह
(2) डॉ. करणीसिंह
(3) प्रो. शम्भूसिंह
(4) लिम्बाराम 2
133. निम्न में से मैग्सेसे पुरस्कार विजेता राजस्थानी कौन है?
(1) प्रो. करणसिंह
(2) डॉ. पी. के सेठी
(3) घनश्यामदास बिडला
(4) कंवरसेन (2)
134.राजस्थान के कौनसे चिकित्सक कृत्रिम पैर के जनक कहे जाते हैं ?
(1) डॉ. पी.के. सेठी
(2) डॉ. विमल सेठी
(3) डॉ. नारायण सेठ
(4) डॉ. सुशील सेठी (1)
135.निम्न में कौनसा युग्म असंगत है?
(1) सर्वाधिक आर्द्र स्थान - भोरठ का पठार
(2) सर्वाधिक आर्द्र जिला - झालावाड़
(3) सर्वाधिक शुष्क स्थान- फलौदी (जोधपुर)
(4) सर्वाधिक गर्म स्थान चूरू (1)
व्याख्या- राजस्थान का सर्वाधिक आर्द्र स्थान माउण्ट आबू (सिरोही) है।
136.राजस्थान की राजभाषा कौनसी है?
(1) हिन्दी
(2) राजस्थानी
(3) मेवाड़ी
(4) मारवाड़ी (1)
137. 'केसरिया बालम पधारो नी म्हारे देश' क्या है?
(1) राज्य गीत
(2)राज्य लोक गीत
(3) राज्य लोक नाट्य
(4) राज्य नृत्य (1)
138.साल्व प्रदेश कौनसा क्षेत्र कहलाता था?
(1) दक्षिणी पूर्वी पठारी प्रदेश
(2) अलवर का इलाका
(3) अरावली पर्वतीय प्रदेश
(4) जोधपुर का दक्षिणी भाग 2
139.निम्न में से असंगत युग्म कौनसा है ?
(1) सर्वाधिक ठंडा स्थान- माउन्ट आबू
(2) सर्वाधिक लू व आँधीवाला जिला - जैसलमेर
(3) राज्य के सबसे नजदीक बंदरगाह- कांडला
(4) सर्वाधिक वर्षा वाला जिला झालावाड़ (2)
व्याख्या- राजस्थान में गंगानगर जिले में सर्वाधिक लू व आँधिया चलती हैं।
140.निम्न में असुमेलित है
(1) राज्य पशु चिंकारा
(2) राज्य वृक्ष- खेजड़ी
(3) राज्य पुष्प - रोहिड़ा
(4) राज्य पक्षी मोर 4
(4) व्याख्या- राजस्थान का राज्य पक्षी गोडावण है। मोर हमारा राष्ट्रीय पक्षी है।
141. राजस्थान का राज्य खेल कौनसा है?
(1) हॉकी
(2) कबड्डी
(3) कुश्ती
(4) बॉस्केट बॉल (4)
142. निम्न में से राजस्थान का राज्य पक्षी कौनसा है ?
(1) मयूर
(2) कबूतर
(3) गोडावण
(4) मैना 3
143.'राजस्थान की कामधेनु' किस नस्ल की गाय को कहा जाता है?
(1) गीर गाय
(2) थारपारकर
(3) कांकरेज
(4) राठी गाय 4
144.राज्य का एकमात्र स्टॉक एक्सचेंज कहाँ स्थित है ?
(1) जोधपुर
(2) बीकानेर
(3) कोटा
(4) जयपुर (4)
145.राज्य का वह जिला कौनसा है, जिसकी सीमा सर्वाधिक जिलों से मिलती है ?
(1) जयपुर
(2) पाली
(3) अजमेर
(4) भीलवाड़ा 2
व्याख्या- पाली जिले की सीमा राज्य के 8 जिलों से मिलता है। ये जिले- सिरोही, जालौर, बाड़मेर, जोधपुर, नागौर, अजमेर, उदयपुर व राजसमंद है
146. राज्य की प्रथम विधानसभा का अध्यक्ष किसे चुना गया था?
(1) श्री लालसिंह शक्तावत
(2) श्री नरोत्तमलाल जोशी
(3) श्री रामनिवास मिर्धा
(4) श्री पूनमचंद बोई (2)
147.सर्वाधिक बंजर व व्यर्थ भूमि राज्य के किस जिले में है?
(1) बाड़मेर
(2) जैसलमेर
(3) नागौर
(4) जालौर 2
148.भारत का पहला भूमिगत परमाणु परीक्षण कहाँ किया गया है?
(1) पोकरण, जैसलमेर
(2) चंदेरिया, चित्तौड़गढ़
(3) फुलेरा, जयपुर
(4) डोडवाना, नागौर (1)
149. निम्न में से असंगत पुग्म कौनसा है ?
(1) राजस्थान राजस्व मंडल- अजमेर
(2) राजस्थान उच्च न्यायालय मुख्यालय- जयपुर
(3) राजस्थान लोक सेवा आयोग -अजमेर
(4) मुख्यालय राज्य खान विभाग- उदयपुर (2)
व्याख्या- राजस्थान उच्च न्यायालय की मुख्य पीठ जोधपुर में है। जयपुर में उसकी खण्डपीठ (बैंच) है।
150.'कोकण तीर्थ' किसे कहा जाता है?
(1) अजमेर
(2) पुष्कर
(3) बयाना
(4)बैराठ (2)
151. गंगानगर का प्राचीन नाम क्या था?
(1) श्रीमाल
(2) जयनगर
(3) गंगशहर
(4) रामनगर (4)
1 Comments
https://www.rajgk.in/2021/11/important-quotations.html
ReplyDelete