Rajasthan Ke Mele in Hindi Part 9

Rajasthan Ke Mele

rajasthani mela
Rajasthan Ke Mele in Hindi Part 9

वीरातरा मेला - चोहटन (बाडमेर) चैत्र, भाद्र, माघ माह मे लगता है
पार्श्वनाथ जी का मेला - नाकौड़ा (बाडमेर)
खेड मेला - बालोतरा (बाडमेर) भाद्र शुक्ल अष्टमी व नवमी को लगता है
नाकौड़ा जी का मेला - मेवानगर ( बाडमेर ) पोष कृष्ण दशमी को लगता है
मल्लीनाथ पशु मेला - तिलवाड़ा (बाडमेर) चैत्र कृष्ण
एकादशी से चैत्र शुक्ल एकादशी तक लगता है

कपालेश्वर महादेव मेला 

  • चोहटन (बाडमेर) मे लगता है
  • यह मेला 12 वर्ष में एक बार लगता है । 
  • इसे कुम्भ मेले का लघु मरूस्थलीय रूप भी कहते है ।

रानी भटियाणी का मेला - बाडमेर
हल्देश्वर महादेव का मेला - बाडमेर
बैलून महोत्सव बाडमेर
थार महोत्सव बाडमेर
सांचौर पशु मेला सांचौर (जालौर)
सेवाडिया पशु मेला - जालौर चैत्र शुक्ल एकादशी
यहा कांकरेज/ मुर्रा नस्ल की भैंसों का क्रय-विक्रय होता है ।
पीर का उर्स मोदरा (जालौर)
यह उर्स चाँद से लगता है ।
आशापुरी माता का मेला - जालौर
सुंधा माता का मेला - दांतलावास (जालौर) बैशाख व भाद्रपद शुक्ल 13 से पूर्णिमा
बाबो रघुनाशपुरी का मेला - जालोर
गोगाजी का मेला - जालौर
वीर फत्ता जी का मेला - साँथू गाँव (जालौर )
महोदरी माता का मेला मोदरा (जालौर) नवरात्रों में
सियावा का गौर मेला सिरोही 
बैशाख शुक्ल चतुर्थी सारणेश्वर महादेव मेला सिरोही - भाद्र शुक्ल एकादशी से द्वादशी तक
गौतमेश्वर बाबा - शिवगंज (सिरोही)
सारणेश्वर पशु मेला - सिरोही
ऋषिकेश महादेव मेला - उमरनी गाँव (सिरोही) मारकंडेश्वर मेला - अंजारी गाँव (सिरोही) भाद्र शुक्ल एकादशी और वैशाख पूर्णिमा
ग्रीष्म महोत्सव - माउण्ट आबू (सिरोही)
शीत महोत्सव - सिरोही
ऋषभदेव/केसरियानाथ जी का मेला - धुलेव (उदयपुर)
एकलिंग जी का मेला - कैलाशपुऱी (उदयपुर) फाल्गुन कृष्ण त्रयोदशी

विक्रमादित्य मेला - उदयपुर (चैत्र अमावस्या)  यह राजा विक्रमादित्य को स्मृति में आयोजित किया जाता है ।

Post a Comment

1 Comments

close