नवरात्रों में माताओं के मेले Rajasthan Ke Mele Part 3

नवरात्रों में माताओं के मेले 

नवरात्रों में माताओं के मेले Rajasthan Ke Mele Part 3
नवरात्रों में माताओं के मेले Rajasthan Ke Mele Part 3

  • करणी माता का मेला देशनोक (बीकानेर) में लगता है । 
  • यह मेला चैत्रा व अश्विन माह के नवरात्रों में भरता है । 
  • महोदरी माता का मेला मोदरा (जालौर) में लगता है । 
  • यह मेला चैत्र व आश्विन माह के नवरात्रों में भरता है ।
  • शीला माता का मेला जयपुर मे लगता है । 
  • यह मेला चैत्र व आश्विन माह के नवरात्रों में भरता है । 
  • जीणमाता का मेला रेवासा (सीकर) में लगता है । 
  • यह मेला चैत्र व आश्विन माह के नवरात्रों में भरता है ।
  • जीणमाता के मन्दिर मे अष्ट भुजा की मूर्ति है । 
  • जीणमाता के मंदिर का निर्माण 1064 ई में मोहित के हठड द्वारा करवाया गया । 
  • शाकम्भरी माता का मेला झुंझुनूं में लगता है । 
  • यह मेला चैत्र व आश्विन माह के नवरात्रों में भरता है । 
  • मनसा माता का मेला इन्द्रगढ़ में लगता है । 
  • यह मेला चैत्र व अश्विन माह के नवरात्रों में भरता है ।  
  • दधिमाता मेला गोठ मांगलोद (नागौर) में लगता है ।
  • यह मेला चैत्र व अश्विन माह के नवरात्रों में भरता है ।

Post a Comment

0 Comments

close